उदयपुर

Watch : नेशनल हाईवे 76 पर सिक्सलेन कार्य के दौरान बरसाती पानी निकासी पुलिया का मार्ग बंद होने से खेतों में भरा 2 फीट पानी

भटेवर में प्री मानसूून Pre Monsoon की पहली ही बारिश में पुलिया मार्ग चौक होने से 20 बीघा क्षेेत्र प्रभावित

उदयपुरJun 25, 2019 / 02:30 pm

madhulika singh

rain water harvesting

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. राष्ट्रीय राजमार्ग 76 NH 76 पर प्रस्तावित सिक्सलेन निर्माण कार्य के दौरान खोखरवास रोड क्रोस के समीप बनाए गए पुलिया में बरसाती पानी का मार्ग अवरूद्ध करने के कारण करीबन 20 बीघा क्षेेत्र में दो फीट तक बरसाती पानी भरा हुआ है जिसका खामियाजा किसानोंं को भुगतना पड़़ रहा है। भटेवर क्षेेत्र में अच्छी बरसात होने के बाद खेतोंं में बुवाई का दौर चल रहा है लेकिन पुलिया के अन्दर मिट्टी का भराव कर देने के कारण पानी का निकास रूक गया है जिससे कई खेतोंं ने तालाब का रूप ले रखा है। पीडि़त किसानोंं ने बताया कि भटेवर में टाटा प्रोजेक्ट, रवि इन्फ्राबिल्ड प्रोजेक्ट कम्पनियोंं द्वारा सिक्सलेन निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है जिसमेें खोखरवास रोड क्रोस के समीप राधे कृष्णा हाेेल के पास कंपनी द्वारा पुलिया निर्माण के दौरान बरसाती पानी Pre monsoon निकासी के नाले का मार्ग भराव डालकर बंद कर दिया गया। इस वजह से क्षेेत्र में पिछले दिनोंं हुई तेज बरसात से खेतोंं में दो फीट तक पानी भर गया जो अभी तक नहींं निकल पाया है जिससे कृषि कार्य प्रभावित होकर किसानोंं को समस्या का सामना करना पड़़ रहा है। ग्रामीणोंं ने बताया कि खेतोंं का बरसाती पानी इस पुलिया में होकर राणिया तालाब में जाता है वहींं भटेवर के प्रमुख जलस्त्राेेत आमलिया तालाब के पूूरा भरने के बाद पानी रपट से होकर इस पुलिया द्वारा राणिया तालाब में जाता है। इस पहली ही बारिश में पुलिया में बरसाती पानी का मार्ग बंद होने से खेतो के यह हाल है तो मानसूूून के दौरान किसानो के लिए घोर चिंता का विषय बनता हुआ प्रतीत हो रहा है। इसके अलावा पानी निकासी मार्ग बंद होने राणिया तालाब में बरसात का पानी जमा होने पर संकट के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे है। किसानो के अनुसार समय रहते पुलिया में पानी निकासी के मार्ग को खुलवाया नही गया तो मानसुन के दौरान करीबन 50 बीघा क्षेेत्र प्रभावित होकर खेतो में पानी भरा रहेगा। जिससे किसानोंं की फसलेंं चौपट होकर आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। इस पर क्षेेत्र के किसानोंं ने भारी रोष प्रकट करते हुए प्रशासन से पानी निकासी मार्ग को खुलवाए जाने की मांग की है।
इनका कहना है

पुलिया से बरसाती पानी निकासी के मार्ग को जल्द खुलवाकर किसानोंं की समस्या का समाधान करवाया जाएगा। अविनाश कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर रवि इन्फ्राबिल्ड प्रोजेक्ट

Home / Udaipur / Watch : नेशनल हाईवे 76 पर सिक्सलेन कार्य के दौरान बरसाती पानी निकासी पुलिया का मार्ग बंद होने से खेतों में भरा 2 फीट पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.