--------------
ऐसे दर्ज हुई एफआईआर- वर्ष 2020,2021,2022
स्थान-संभाग दर्ज एफआईआर- प्रतिशत
पहला- जयपुर - 135,155- 19.3
दूसरा- अजमेर- 89629 12.8
तीसरा- उदयपुर- 83159 11.9
चौथा- भरतपुर- 76573 10.8
पांचवां- कोटा- 75471- 10.7
छठा- जयपुर कॉमन- 74864 10.7
सातवां- जोधपुर- 70361- 10.1
आठवां- बीकानेर - 69163- 9.9
नौवा- जोधपुर कॉमन-21099- 3.0
दसवां-जीआरपी- 3098- 0.4
अन्य- 327- 0.0
-----------------
संभाग के छह जिलों में एफआईआर
उदयपुर - 27602डूंगरपुर - 8333
बांसवाड़ा - 11372राजसमन्द - 11075
चित्तौड़गढ़- 16124प्रतापगढ़ - 8653
---------
ये भी खास- क्राइम एनालिटिक्स की बात करें तो प्रदेश में कुल 69889 दर्ज एफआईआर में से 86.41 फीसदी एफआइआर डिस्पोज हो चुकी हैं, जबकि 13.59 प्रतिशत एफआईआर फिलहाल पेंडिंग है, यानी इनमें अनुसंधान जारी है।
- इसका सकारात्मक पहलु ये भी- एफआईआर यदि ज्यादा दर्ज हो रही है, तो पुलिस के पास जाने वाले मामलों की जांच होने लगी है। यानी एफआईआर दर्ज करने में ना नूकुर या आनाकानी नहीं हो रही है।- एक चेहरा ये भी- सभी छह जिलों में बढ़ते अपराधों परएफआईआर भले ही दर्ज हो, लेकिन कोटा व जोधपुर के मुकाबले ज्यादा मामले दर्ज होना बड़ा सवाल खड़ा करता है।