उदयपुर

हम कर चुके हैं संकल्प, बचाएंगे अपनी गली, अपना गांव, अपना देश

– कोरोना फाइटर्स पत्रिका अभियान

उदयपुरApr 01, 2020 / 09:51 am

bhuvanesh pandya

हम कर चुके हैं संकल्प, बचाएंगे अपनी गली, अपना गांव, अपना देश

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. कोरोना के खिलाफ ये अब अपने गांव, अपने क्षेत्र, अपनी गली में जैसे ढाल बन चुके हैं, ये अब हर संकट से निपटने के लिए अपनी टीम बना चुके हैं। ये किसी हाल में हारने के लिए तैयार नहीं हैं। पत्रिका की प्रेरणा से ये कोरोना फाइटर्स के रूप में आगे आए हैं। वे अब सोशियल डिस्टेंसिंग का ख्याल करते हुए अपने क्षेत्र में ना सिर्फ लोगों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूत कर रहे हैं, बल्कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए कमर कस चुके हैं।
—–

सूर्य नगर विकास समिति महामारी के खिलाफ एकजुट हो सूर्य नगर विकास समिति के योद्धा आगे बढ़ चले हैं। सब ने ये ठान लिया है कि कोरोना को हराने के लिए मजबूत होना होगा। सूर्य नगर समिति अध्यक्ष अशोक सिंह तंवर के नेतृत्व में सूर्य नगर कॉलोनी में सोशियल डिस्टेंसिग का पालन करते हुऐ कई घरों में यह पता लगाया गया कि किसी के घर मे कोई बीमार या कोई भी व्यक्ति बहार से तो नही आया है। फाइटर्स टीम में अध्यक्ष अशोक सिंह तँवर, पेशकार वीरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, उत्तम सिंह, दिपेश नन्दावत, शैलेंद्र सिंह, राहुल सिंह, अभिलाष, नंद लाल सालवी, संजय सालवी, सूर्यभान सिंह, लाल सिंह ने लॉकडाउन का पालन कर गांव में सोशियल प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है।
—–

ग्राम पंचायत लोसिंग में कोरोना फ ाइटर्स टीम द्वारा गांव में दवा का छिड़काव किया गया जिसमें सरपंच बाबूलाल श्रीमाली और युवा साथियों सहयोग रहा। लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए समझाया गया कि वे घर के अंदर सुरक्षित रहें। टीम में प्रवीण पालीवाल, सुमित पालीवाल, विनोद पालीवाल, तरुण पालीवाल, दीपक श्रीमाली, पंकज श्रीमाली सुनील श्रीमाली, ख्याली सिंह रावत, हिमांशु सेन, करण सेन, रोहित श्रीमाली, धीरज श्रीमाली और प्रकाश जोशी शामिल हैं।
—–

टीम ये रखे ध्यान – सोशियल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए। – किसी के घर नहीं जाया जाए। – बीमार की जानकारी मिलने पर तत्काल नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जाए।

—–
फाइटर्स टीम हमें पत्रिका मेल पर अपनी जानकारी उपलब्ध करवाए। पत्रिका इसे प्रकाशित करेगा।

—–

जानकारी में फोटो, गांव का नाम, टीम के सदस्यों का नाम, अब तक सामने आए मरीजों की संख्या भी उपलब्ध करवा सकते हैं।ये है नियंत्रण कक्ष के नम्बर- ०२९४-२४१४६२०, 0141-2225624- स्टेट कंट्रोल रूम – 104 – टोल फ्री हेल्पलाइन – 108- नियमित फोन- 6367304312- सीएमएचओ कंट्रोल रूम, नियमित संचालित है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.