scriptअप्रेल के शुरुआत में गर्मी ने दिखाये अपने तेवर , पारा पहुंंचा 34 डिग्री पार | weather in udaipur, Udaipur weather | Patrika News

अप्रेल के शुरुआत में गर्मी ने दिखाये अपने तेवर , पारा पहुंंचा 34 डिग्री पार

locationउदयपुरPublished: Apr 03, 2020 02:52:21 pm

Submitted by:

madhulika singh

साल का सबसे गर्म दिन रहा बुधवार , अधिकतम तापमान पहुंंचा 34 डिग्री पार

mausam.jpg
मेनार. जिलेभर में इस साल अब तक गर्मी तेवर उतना नहीं दिखा सकी जितना हर साल मार्च में दिखा देती है । अप्रेल महीने की शुरुआत हो चुकी है लेकिन अधिकतम तापमान अभी तक 34 डिग्री पहुंंचा है। जो पिछले साल में सबसे कम है। मौसम में ठंडक का कारण लगातार बनने वाले चक्रवात और बेमौसम बारिश का होना है। मौसम जानकारों के मुताबिक अब अप्रैल के पहले सप्ताह से ही गर्मी जोर पकड़ना शुरू हो जाएगी। यूं तो मार्च भी गर्मी का महीना माना जाता है, लेकिन इस साल ये महीना ठंडा रहा है। लेकिन जाते जाते मौसम का मिजाज फिर से बदलने लगा है। लगातार तीखी धूप के कारण से वायु मंडल में आर्द्रता की कमी के कारण से गर्मी का असर दिखने लगा है। अप्रेल की शुरुआत में ही गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। अधिकतम पारा 34.67 डिग्री तक पहुंच गया। लॉकडाउन के चलते घरों में रहे लोगों ने जहां तीखी तपन महसूस की। वहीं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए फील्ड में लगे लोगों ने भी तीखी धूप महसूस की। मौसम विभाग के माने तो अब दिन और रात के तापमान ऐसे ही बढ़ता जाएगा। उत्तर, पश्चिम से आ रही हवाएं भी अपना रुख बदल रही हैं। पश्चिम से आने वाली हवाएं वातावरण में गर्मी का अहसास कराएंगी । न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो