script

ऐसा क्या हुआ कि बेजुबान जानवरों को बिना किसी कसूर के गंवानी पड़ी जिंदगी

locationउदयपुरPublished: May 18, 2019 02:09:53 am

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

चपेट में आने से बचे ग्रामीण

udaipur

ऐसा क्या हुआ कि बेजुबान जानवरों को बिना किसी कसूर के गंवानी पड़ी जिंदगी

उदयपुर/ गींगला पसं. सलूम्बर तहसील के लोदा गंाव में शुक्रवार सुबह किसान के बाड़े के उपर से जा रही 11 केवी बिजली लाइन का तार एकाएक टूटकर दो भैंसों पर जा गिरा। घटना में ग्रामीण बाल-बाल बचे। निगम की ओर से घटना का कारण इंसुलेटर का पंक्चर होना बताया जा रहा है। इससे पहले लोदा निवासी रामा पुत्र मावा गायरी के बाड़े पर गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन का तार टूटकर वहां बंधे मवेशियों पर गिरा। करंट से दो भैंसों की मौत हो गई। सूचना पर निगम ने विद्युत आपूर्ति बंद कर राहत पहुंचाई। ईडाणा उपसरपंच रूप सिंह राठौड़ सहित कई ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। साथ ही निगम से मुआवजे की मांग की। इधर, सलूम्बर एवीवीएनएल के सहायक अभियंता डीके शर्मा ने बताया कि खंभे पर पक्षी या गिलहरी के टकराने से इंसुलेटर पंक्चर हो गया। इससे तार टूटकर नीचे आ गिरा। बिजली लाइन निर्माण कार्य से पहले की गुजर रही है। निर्माण के दौरान भी पार्टी को निगम की ओर से नोटिस दिया गया था। सलाह के तौर पर लाइन शिफ्टिंग कराने के लिए आवेदन करने की भी बात कही गई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो