ये क्या बात हुई: सगाई क्या टूटी, नाबालिग लड़की का कर लिया अपहरण
साथियों से मिलकर दिया वारदात को अंजाम

उदयपुर. गोगुंदा थाना क्षेत्र के घाटा गांव स्थित एक मकान से नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। छोटी बहन के शोर मचाने पर एकत्र लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस कार्रवाई में सामने आया कि लड़की का अपहरण करने वाला ओर कोई नहीं, बल्कि वह युवक था, जिसके साथ उसकी सगाई तोड़ी गई थी। आरोपी ने उसके कुछ साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। थानाधिकारी धनपतसिंह ने बताया कि घाटा निवासी तुलसी राम की वर्षों पहले मौत हो गई थी। वहीं महिला के नाते चले जाने के बाद दो पुत्रियां उसके घर में रह गई। मरने सेे पहले तुलसीराम बड़ी पुत्री की सगाई नाल निवासी युवक से कर गया था। चूंकि दोनों बच्चियों की परवरिश काका कर रहा है। छोटी पुत्री के दिव्यांग होने एवं अकेली होने के कारण सगाई तोड़ दी गई। इससे खफा युवक ने बदले की नीयत से लड़की का अपहरण किया। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। समाचार लिखे जाने तक आरोपी के बारे में पुलिस के पास कोई खास जानकारी नहीं थी। अब देखना यह है कि पुलिस इस पूरे मामले को किस तरह से देखकर दिशा तय करती है। दूसरी तरफ बहन के अपहरण के बाद दिव्यांग बहन का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज