scriptकोरोना काल में ये कैसी लापरवाही | What kind of carelessness in the Corona period | Patrika News

कोरोना काल में ये कैसी लापरवाही

locationउदयपुरPublished: May 18, 2021 06:41:06 pm

Submitted by:

surendra rao

मृत्यु भोज पर उमड़ी भीड़

What kind of carelessness in the Corona period

कोरोना काल में ये कैसी लापरवाही

मावली. (उदयपुर). एक ओर जहां कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते प्रशासन के साथ साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार इसकी रोकथाम के लिए भरसक प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर वैश्विक महामारी की गंभीरता को आमजन नहीं समझ रहे है। सरकार द्वारा शादी समारोह के आयोजन तक में ११ व्यक्तियों की अनुमति है। मगर, मावली कस्बे में सोमवार को एक मृत्युभोज के आयोजन में 50 से अधिक लोग खाना खाने उमड़ गए। जानकारी के अनुसार मावली कस्बे के गेंगहट के सामने सोमवार को शिवलाल पुत्र मोड़ा गाडिय़ा लोहार के द्वारा मृत्यु भोज का आयोजन किया गया। मौके पर आयोजन के साथ कार्यक्रम में 50 से अधिक व्यक्तियों ने सरकार की गाईडलाईन के विरूद्ध कार्यक्रम में भाग लिया तथा सभी ने मृत्युभोज में खाना खाया। इधर, जैसे ही सूचना प्रशासन को मिली। तुरन्त मावली तहसीलदार रतनलाल कुमावत, नायब तहसीलदार रेखा देवी, विश्वेन्द्र मौके पर पहुंचे। वहीं मावली थाना पुलिस से हेड कांस्टेबल अमरसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। तुरन्त प्रशासन एवं पुलिस ने हो रहे आयोजन को रूकवाया। साथ ही मृत्युभोज में 50 से अधिक व्यक्तियों को बुलाकर खाना खिलाने पर 10 हजार रुपए का चालान बनाया गया तथा राशि वसूल की गई।
इनका कहना है
कोरोना काल में मृत्यु भोज का आयोजन कर 50 से अधिक व्यक्तियों को खाना खिलाने की सूचना मिली। जिस पर मौके पर पहुंचकर चालान बनाया गया। साथ ही अन्य लोगों को ऐसा आयोजन नहीं करने की बात कही गई।
रतनलाल कुमावत, तहसीलदार मावली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो