script

क्या डर था लोगों में जो खड़े होकर पीते गए ये पदार्थ

locationउदयपुरPublished: Jan 14, 2019 11:58:47 pm

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

आयुर्वेद विभाग की पहल पर लोगों को पिलाया काढ़ा

udaipur

क्या डर था लोगों में जो खड़े होकर पीते गए ये पदार्थ

उदयपुर. आयुर्वेद विभाग के अधीन संचालित राजकीय आदर्श औषधालय सिंधी बाजार ने सोमवार को मौसमी बीमारियों एवं स्वाइल फ्लू के बचाव को लेकर तीन घंटे में करीब 12 सौ लोगों को काढ़ा पिलाने का दावा किया है। महज तीन घंटे में पूरी हुई प्रक्रिया का आमजन एवं स्कूली विद्यार्थियों ने लाभ लिया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग के उपनिदेशक पुष्करलाल चौबीसा एवं अशोक पोखरना ने किया। वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि क्षेत्र में जड़ें जमा रहे स्वाइन फ्लू की सक्रियता को देखते हुए विशेष कार्ययोजना बनाई गई थी। इसके अलावा शिविर में सुबह के समय योग, दोपहर में स्वास्थ्य वार्ता तथा आयुर्वेद काढ़ा वितरित किया गया। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। इस कड़ी में विभिन्न स्कूलों में स्वास्थ्य वार्ताओं के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से भारतीय जीवनशैली पर आधारित दिनचर्या, ऋतुचर्या एवं बदलते मौसम के बीच बरती जाने वाली सावधानियों की ओर ध्यान आकर्षित किया जाएगा। इस कड़ी में मंगलवार को दिगम्बर जैन बालिका विद्यालय, खेरादीवाड़ा में स्वास्थ्य वार्ता दी होगी। गुरुवार सुबह 8 बजे से शाम4 बजे तक जगदीश चौक पर धर्मोत्सव समिति के माध्यम से आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो