scriptपत्रिका ने जगाया तो भंडार जागा, अब बुजुर्गों को मिलेंगी घर बैठे दवाइयां | When the magazine woke up, the store was awakened, now the elderly wil | Patrika News

पत्रिका ने जगाया तो भंडार जागा, अब बुजुर्गों को मिलेंगी घर बैठे दवाइयां

locationउदयपुरPublished: Apr 02, 2020 02:08:12 pm

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– पत्रिका ने उठाया था मामला, उपभोक्ता भंडार उपलब्ध करवाएगा दवाइयां
– जिला प्रशासन ने लिया तत्काल निर्णय, भंडार को जारी किया आदेश

पत्रिका ने जगाया तो भंडार जागा, अब बुजुर्गों को मिलेंगी घर बैठे दवाइयां

पत्रिका ने जगाया तो भंडार जागा, अब बुजुर्गों को मिलेंगी घर बैठे दवाइयां

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. अब शहर के बुजुर्गों को घर बैठे जरूरत की दवाइयां मिल सकेगी। पत्रिका ने 31 मार्च के अंक में ‘बुजुर्गों को एक फोन पर मिलनी चाहिए जरूरी दवा’ शीर्षक से वरिष्ठ नागरिकों की पीड़ा उठाई थी, इस पर जिला कलक्टर ने तत्काल निर्णय लेते हुए उपभोक्ता थोक भंडार को निर्देशित किया कि वह दवाइयों की होम डिलीवरी शुरू करें। इसे लेकर भंडार ने तत्काल वाट्स एप नम्बर जारी किए हैं, जिस पर दवाइयों की डॉक्टर पर्ची व घर का पता देने पर दवा उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही वह उस नम्बर पर बात भी कर सकेंगे।
———–

भण्डार के महाप्रबन्धक राजकुमार खांडिया ने बताया कि दवाईयों की होम डिलीवरी में वॉट्सएप नम्बर पर दवाईयों की डॉक्टर पंर्ची, घर का पता देने पर संबंधित क्षेत्र के दवा विक्रेता द्वारा घर पर दवाइया दी जा सकेगी। दवाईयों की होम डिलीवरी के लिए कीमत करीब 700 रुपए मूल्य की होनी जरूरी है। यह सुविधा लॉक डाउन को लेकर शुरू की गई है।
—–

ये है क्षेत्रवार नम्बर – महेश पानेरी- 9829235061- प्रतापनगर – नरेश त्रिवेदी- 7737677264- सेक्टर 14- यशवंत बोकाडिया- 9829136178- सेक्टर तीन से आठ – अविनाश अग्रवाल-9414157956- अम्बामाता – पुरुषोत्तम नागदा- 9929157855- देवाली फतहपुरा – हर्षित दीक्षित- 9460030121- जगदीश चौक – ख्यालीलाल चौधरी- 9461207457- पिछोला- मुकेश जैन- 9828466975- अश्विनी बाजार चेटक – ललित व्यास- 9829410751- पंचवटी, हाथीपोल व भूपालपुरा – देवेन्द्रसिंह चौहान- 9461659843- आयडसमाचार की इपीएस पंकज जी को भेज रहा हूं.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो