उदयपुरPublished: Apr 18, 2023 08:21:17 am
bhuvanesh pandya
- जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय का 16त समारोह्रवां दीक्षां
- 32 पीएचडी की उपाधियां और 14 स्वर्ण पदक, 14 में से 12 स्वर्ण पदक बेटियों के नाम- महाराणा प्रताप की चेतक आरूढ़ प्रतिमा, क्रिकेट स्टेडियम, पवेलियन का लोकार्पण
केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वे जब भी राजस्थान आते हैं, तो उन्हें राणा की शक्ति, मीरा की भक्ति, पन्नाधाय की युक्ति और भामाशाह की संपत्ति स्वाभाविक रूप से ध्यान में आती है। सिंह शनिवार को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय उदयपुर के 16वें दीक्षांत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 32 पीएचडी की उपाधियां और 14 स्वर्ण पदक से विद्यार्थियों को नवाजा।