scriptबगैर आधार किसानों को नहीं मिलेगा सम्मान – | Without Aadhar farmers will not get respect - | Patrika News

बगैर आधार किसानों को नहीं मिलेगा सम्मान –

locationउदयपुरPublished: Nov 13, 2019 10:31:29 pm

Submitted by:

bhuvanesh pandya

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

बगैर आधार किसानों को नहीं मिलेगा सम्मान -

बगैर आधार किसानों को नहीं मिलेगा सम्मान –

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों की पहले से रुकी किस्तों का भु्गतान जल्द ही उनके बैंक खातों में पहुंचने वाला है, लेकिन 2020 में बिना आधार वाले किसान सम्मान निधि से वंचित हो सकते हैं। सरकार इस निधि के खातों को आधार कार्ड से जोडऩे का मन बना चुकी है।बिना आधार रुकेगी राशि लोकसभा चुनाव के पहले नवम्बर 2018 में केन्द्र सरकार ने पीएम किसान योजना का ऐलान किया था। पहले दो हैक्टेयर तक योजना के पात्र रहे लेकिन चुनाव बाद सरकार ने योजना में सभी किसानों को शामिल कर लिया था। चुनाव के पहले पहली किस्त खातों में गई और चुनाव बाद अप्रेल, मई माह में दूसरी और फि र तीसरी किस्त आई, लेकिन कई किसानों के खातों में अर्से से इसका पैसा ही नहीं पहुंचा। किसी को दूसरी नहीं मिली तो किसी को तीसरी किस्त। कुछ किसानों की पहली किस्त भी नहीं आई। इसी अंतर को देख योजना पर सवाल उठने लगे। अगले वर्ष 2020 में पीएम किसान योजना में आधार की अनिवार्यता रहेगी। ऐसे में बिना आधार वाले किसानों की सम्मान निधि रुक जाएगी।हमारे पास नहीं पूरी सूचना इस योजना की पूरी जानकारी अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) दे सकेंगे। कॉपरेटिव विभाग इसका क्रियान्वयन कर रहा है। हमारे पास इसकी पूरी सूचना नहीं है।केएन सिंह, उपनिदेशक (कृषि)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो