scriptबिना सैम्पल लिए तीन को बताया कोरोना पॉजिटिव | without taking sample Told three corona positive | Patrika News

बिना सैम्पल लिए तीन को बताया कोरोना पॉजिटिव

locationउदयपुरPublished: May 09, 2021 07:17:15 pm

Submitted by:

surendra rao

चिकित्सा विभाग की लापरवाही आई सामने

without taking sample Told three corona positive

बिना सैम्पल लिए तीन को बताया कोरोना पॉजिटिव

नयागांव. (उदयपुर). चिकित्सा विभाग की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। विभाग बिना जांच के भी लोगों को पॉजिटिव घोषित कर रहा है। ऐसी लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। जिले के उपखण्ड़ खेरवाड़ा के ग्राम पंचायत थाणा निवासी विपुल पुत्र वेलाजी पटेल ने बताया कि 3 मई को सैम्पलिंग करवाने के लिए खेरवाड़ा एमबीसी ऑफिस के सामने स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय गया था। जहां पर अत्यधिक भीड़ के कारण पहले नाम, पिता का नाम, मोाबइल नम्बर, पता लिखवाया गया। मगर लगभग 1 बजे तक भी सैम्पलिंग करवाने वाले लोगों की भीड़ होने से वह पत्नी मनीषा देवी, माता पंूजी देवी के साथ घर चला आया। करीब 2 बजे मोबाईल पर सैम्पलिंग संकलन का मैसेज आया और दिनांक 5 मई को उनकी पॉजिटिव होने का मैसेज आ गया। कोरोना कि लिस्ट आई तो पता चला की लिस्ट में वह, उसकी पत्नी और मां का नाम है। जिस पर गांव व रिश्तेदारों में पॉजिटिव होने की सूचना फैल गई। जबकी उसके और परिवार के द्वारा सैम्पलिंग दिया ही नहीं गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो