scriptस्वाइन फ्लू से एक और महिला की मौत, 12 रोगी और पॉजिटिव मिले | woman death from swine flu | Patrika News
उदयपुर

स्वाइन फ्लू से एक और महिला की मौत, 12 रोगी और पॉजिटिव मिले

स्वाइन फ्लू से ग्रसित रोगियों की छह दिन में पांच की जान गई

उदयपुरAug 24, 2017 / 02:05 am

Sushil Kumar Singh

swine flu

swine flu

उदयपुर. महाराणा भूपाल चिकित्सालय के स्वाइन फ्लू वार्ड में बुधवार तडक़े एक और ग्रामीण महिला ने दम तोड़ दिया, वहीं 12 रोगी पॉजिटिव पाए गए। अब तक छह दिन में पांच रोगियों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 रोगी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
READ MORE : BREAKING : राजसमंद में भी स्वाइन फ्लू के मरीज की पहचान : गंभीर हालत में उदयपुर से अहमदाबाद रेफर

अस्पताल में 21 अगस्त को भर्ती हुई छोटीसादड़ी निवासी केसरबाई (40) की तडक़े चार बजे मौत हो गई। अस्पताल स्टॉफ ने पॉली पैक में शव परिजनों के सुपुर्द किया। वहीं अस्पताल 12 और रोगी पॉजीटिव पाए गए। इनमें उदयपुर के राजेन्द्रनगर निवासी 65 वर्षीय तथा भीलों का गुड़ा निवासी ५७ वर्षीय पुरुष शामिल हैं। इनके अलावा नीमच, चित्तौडग़ढ़ व बांसवाड़ा के एक-एक तथा सिरोही के छह मरीज शामिल हैं।
स्वाइन फ्लू: कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
सावधानी ही सुरक्षा
सबसे बड़ी जिम्मेदारी स्वाइन फ्लू से ग्रसित व्यक्ति की होती है। वह चाहे तो बहुत से लोगों को इसके संक्रमण से बचा सकता है। इसके लिए मरीज को स्वत: ही अन्य लोगों से थोड़ी दूरी बना लेनी चाहिए। साथ ही साफ-सफाई का पूरा ध्यान देना चाहिए। खांसने पर छह फीट तक वायरस या जीवाणु जा सकते हैं। खांसते समय हमेशा ही रुमाल का उपयोग करें।
इनमें रहती है ज्यादा आशंका
स्वाइन फ्लू पांच वर्ष से कम व 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को ज्यादा प्रभावित कर सकता है, क्योंकि इस उम्र में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। इसके अलावा मधुमेह, हृदय,यकृत व सांस की समस्या वाले मरीजों और गर्भवती महिलाओं में संक्रमण की आशंका अधिक रहती हैं।
पौष्टिïक आहार है जरूरी
पौष्टिïक व विटामिन युक्त आहार तथा हरी सब्जियों और दालों के साथ विटामिन सी की ज्यादा मात्रा वाले उत्पादों का भोजन में शामिल करें। अधिक से अधिक तरल पदार्थ लें। शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें। ज्यादा से ज्यादा पानी खतरे को कम करता है। ज्यूस व फलों का सेवन ज्यादा करें। यह शरीर को अतिरिक्त ऊर्जा देता है।

Hindi News / Udaipur / स्वाइन फ्लू से एक और महिला की मौत, 12 रोगी और पॉजिटिव मिले

ट्रेंडिंग वीडियो