script14 दिन में कोरोना के लक्षण नहींं , 21 दिन बाद स्वस्थ होकर घर लौटी महिला | Woman returned home after 21 days, Covid-19 Patients, Menar | Patrika News

14 दिन में कोरोना के लक्षण नहींं , 21 दिन बाद स्वस्थ होकर घर लौटी महिला

locationउदयपुरPublished: Jun 01, 2020 04:23:12 pm

Submitted by:

madhulika singh

मुम्बई से लौटी प्रवासी महिला के 10 मई को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 38 वर्षीय महिला गत देर शाम को कोरोना को मात देकर घर लौट गई

covid_patient.jpg
मेनार. कस्बे में गत दिनों मुम्बई से लौटी प्रवासी महिला के 10 मई को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 38 वर्षीय महिला गत देर शाम को कोरोना को मात देकर घर लौट गई है। 07 मई को मुम्बई से लौटने पर वह जांच के दौरान संक्रमित मिली थी। पिछले 14 दिनों में महिला में कोरोना संक्रमण से जुड़़े़े कोई लक्षण नहींं दिखने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड से घर भेज दिया है। हालांकि 07 दिन के लिए महिला को अभी होम क्वाॅॅरंटीन रहना पड़ेगा । डिस्चार्ज के दौरान चिकित्सक ने उन्हें 7 दिन तक हॉम क्वाॅॅरंटीन रहने को कहा है वहींं पौष्टिक आहार का सेवन करने की सलाह दी है। इन दिनों में स्वास्थ्य बिगड़ने या किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर सूचित करने को भी कहा है। महिला के पति चन्द्र शेखर ने बताया की पत्नी को अलग कमरे में क्वाॅॅरंटीन किया है और वे अब बिल्कुल स्वस्थ्य है। महिला के डिस्चार्ज होने की जानकारी डॉ. जगदीश चौधरी ने दी ।
गौरतलब है की गत 10 मई को कोरोना संक्रमित मिली महिला को कोविड-19 अस्पताल में रखने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गत शाम ही डिस्चार्ज किया है । कोरोना संक्रमित में पिछले 14 दिनों में कोई लक्षण नजर नहीं आए। अब तक मेनार में 2 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमे से 1 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और अब एक्टिव केसों की संख्या सिर्फ एक है। कस्बे में 29 मई को मुम्बई से लौटे संक्रमित प्रवासी के 6 परिवार सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मेनार सीएचसी चिकित्सा प्रभारी अर्चना डोडियाल ने बताया कि‍ मुम्बई से लौटे युवक के परिवार सदस्यों के रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहींं सेंपल कलेक्शन के दौरान संक्रमित व्यक्ति का लड़का मौके पर माैैजूद नहींं था जिसे जांच के लिए उदयपुर रैफर कर दिया है । चृृृृृृृृृृृृृ

ट्रेंडिंग वीडियो