scriptVIDEO : उदयपर के इन गांवों की महिलाएं पहुंची निगम व कलक्टरी, इस बात को लेक‍र जताया रोष | Women Protest At Udaipur Collectorate | Patrika News

VIDEO : उदयपर के इन गांवों की महिलाएं पहुंची निगम व कलक्टरी, इस बात को लेक‍र जताया रोष

locationउदयपुरPublished: Oct 04, 2018 06:31:02 pm

www.patrika.com/rajasthan-news

women protest

VIDEO : उदयपर के इन गांवों की महिलाएं पहुंची निगम व कलक्टरी, इस बात को लेक‍र जताया रोष

धीरेंद्र जोशी/उदयपुर. शहर के फतहसागर व रानी रोड के पीछे की तरफ के गांवों की महिलाओं ने बुधवार को शहर में आकर कलक्टरी व नगर निगम के बाहर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने जानना चाहा कि नगर निगम की टीमें पास के गांवों में आकर गायों को पकड़ कर कैसे काइन हाउस लेकर जा रही है, निगम अपनी सीमा में ही रहकर कार्य करें। महिलाओं ने बताया कि शहर से लगने वाली सीमा क्षेत्र में हवाला कला, हवाला खुर्द, शिल्पग्राम, लई का गुड़ा, टाइगर हिल, कटारा, राजीव गांधी उद्यान के पीछे के बस्ती आदि क्षेत्रों में आकर नगर निगम के कर्मचारी दुधारू गाय, भैंस को पकड़ कर काइन हाउस में ले जाते हैंं जबकि हमारे गांव सीमा क्षेत्र से करीब 25 किलोमीटर दूरी के क्षेत्र में है। महिलाओं ने बताया कि काइन हाउस में अपने पशुओं को छुड़ाने के लिए गांव से लम्बी दूर तय करनी होती है और वहां जाकर भारी भरकम जुर्माना भरेंगे तब हमारे पशु देंगे। महिलाओं ने सवाल उठाया कि जब हम निगम की सीमा में नहीं आते हैंं तो निगम वहां आकर कार्रवाई कैसे कर रहा है। महिलाओं के साथ आए वार्ड पंच मदन पंडित ने आरोप लगाया कि 15 दिन में राशि नहीं जुटा पाने पर किसान के पशु को मियाद का फायदा उठाते हुए बेच देते हैं। पंडित के नेतृत्व में कलक्टर, महापौर व नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करने की मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो