निरोगी राजस्थान मोबाइल एप की कार्यशाला एवं प्रशिक्षण
- अब हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जानकारी ऑनलाइन होगी

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. शहर के बड़ी स्थित स्वास्थ्य भवन में निरोगी राजस्थान मोबाइल ऐप की जानकारी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राज्य स्तर से डेमोग्राफ बीएल शर्मा और शाहनवाज ने जानकारी दी। मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में खुशी बेबी संस्था के डॉ वीरेंद्र ने प्रशिक्षण दिया। संयुक्त निदेशक डॉ जेड ए काजी, सीएमएचओ दिनेश खराड़ी और आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य, समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, मावली खंड के सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी आशा फैसिलिटेटर और आशा सुपरवाइजर ने भाग लिया। यह राज्य सरकार का निरोगी राजस्थान अभियान के तहत डिजिटल डाटा एंट्री का मोबाइल एप है जिससे आशा सहयोगिनी घर.घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति के परिवार की जानकारी इसमें लेंगी और 30 वर्ष से 65 वर्ष तक के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की जानकारी भी इसमें भरेंगे। यह जानकारी ऑनलाइन होने से इसे राज्य स्तर तक देखा जा सकेगा वह मॉनिटरिंग की जा सकेगी उदयपुर जिले में यह पायलट प्रोजेक्ट के रुप मे सर्वप्रथम मावली खंड में प्रारंभ हुआ। इसके लिए शनिवार को मावली में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा राज्य स्तर के अधिकारियों के साथ जिला स्तर से डीएलओ प्रताप सिंह, डीएसी पीयूष व्यास, निरोगी राजस्थान कार्यक्रम प्रभारी डाँ मनीष सिंह चौधरी व खुशी बेबी संस्था के अधिकारी भाग लेंगे जिला स्तर से आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य मॉनिटरिंग करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज