scriptवर्ल्ड तीरंदाजी ओपन: ताइपे में खेलेगा कोटड़ा का राकेश | Patrika News
उदयपुर

वर्ल्ड तीरंदाजी ओपन: ताइपे में खेलेगा कोटड़ा का राकेश

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेकसिटी का करेगा प्रतिनिधित्व

उदयपुरDec 07, 2024 / 01:05 am

Shubham Kadelkar

Rakesh Meena

कोटड़ा (उदयपुर). वर्ल्ड आर्चरी एसोसिएशन की ओर से इनडोर वर्ल्ड सीरीज का आयोजन ताइपे (ताइवान) में किया जा रहा है। प्रतियोगिता 6 दिसम्बर से शुरू होकर 8 दिसम्बर को संपन्न होगी। जिसमें उदयपुर जिले के कोटड़ा के कंडी निवासी राकेश मीणा भी भाग लेकर अपना भाग्य आजमाएंगे। साथ ही उदयपुर जिले का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेगा। प्रतियोगिता में विश्व के कई खिलाडि़यों के साथ भारत के 30 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे है।

Hindi News / Udaipur / वर्ल्ड तीरंदाजी ओपन: ताइपे में खेलेगा कोटड़ा का राकेश

ट्रेंडिंग वीडियो