उदयपुर

विश्व बैंक उड़ाएगा उदयपुर के इस कृृ‍ष‍ि व‍िव‍ि के व‍िद्यार्थ‍ियों को सपनों की उड़ान, व‍िदेशी धरती पर सीखेंगे नवाचार

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरSep 08, 2018 / 02:44 pm

madhulika singh

विश्व बैंक उड़ाएगा उदयपुर के इस कृृ‍ष‍ि व‍िव‍ि के व‍िद्यार्थ‍ियों को सपनों की उड़ान, व‍िदेशी धरती पर सीखेंगे नवाचार

भुवनेश पंड्या/ उदयपुर. अब महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय में कृषि की पढ़ाई पढऩे वाले विद्यार्थियों को विश्व बैंक सपनों की उड़ान उड़ाएगा। विश्व बैेंक ने एमपीयूएटी को एक प्रोजेक्ट दिया है, जिससे विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय दौड़ के लिए तैयार करने, नए उद्यमियों के तौर पर स्थापित करने सहित हर स्तर पर बेहतर परिणाम लाने का कार्य होगा, ाास बात ये कि इस प्रोजेक्ट के जरिए यहां के चयनित 15 विद्यार्थी विदेशी धरती पर अधिकतम तीन माह तक कृषिगत नवाचारों की पढ़ाई कर सकेंगे। साथ ही यहां के शिक्षक ाी विदेशों में जाकर ना सिर्फ अपने यहां की कृषिगत जानकारी दे सकेंगे, बल्कि वहां से नवाचार ाी ला सकेंगे।
ये है प्रोजेक्ट

इंस्टीट्यूशनल डवलपमेंट प्लान (आईडीपी) जिसे नेशनल एग्रीकल्चरल हायर एजुकेशन प्रोजेक्ट (एनएएचइपी) के तहत तैयार किया गया है। इसमें विश्व बैंक ने महाराणा प्रताप कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय उदयपुर को 25 करोड़ रुपए का बजट दिया है, इस बजट के माध्यमसे कृषि में शिक्षा की क्वालिटी बेहतर करना, विद्यार्थियों को बेहतर प्लेसमेंट दिलवाने, एन्टरप्रेन्योर तैयार करने सहित व्यक्तित्व विकास पर काम होगा।

नोडल अधिकारी डॉ. सुनील इन्टोदिया ने बताया कि इससे स्नातक की पढ़ाई को बेहतर किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का मु य कार्य विद्यार्थियों को विश्व पटल पर ऊंचे पैकेज मिले इसके लिए तैयार किया जाएगा। इससे ऐसे एन्टरप्रेन्योर स्थापित होंगे, जो समाज के एक बड़े वर्ग को नौकरी दे सके। इसमें विद्यार्थियों को शोध व तकनीकी रूप से मजबूत कर आगे बढ़ाया जाएगा। प्रोजेक्ट में एसके शर्मा, इन्वायरमेंटल एण्ड सोश्यल मेजर्स दे ोंगे।
बीपी नन्दवाना, प्रभारी प्रोजेक्ट


READ MORE : world literacy Day : लगन और प्रेरणा के दम से जागा पढ़ाई का जज्बा, सेंट्र्र्रल जेल में महिला बंद‍ी क‍िस तरह हुईं

 

फोकस
– केपेसिटी बिल्डिंग एण्ड ट्रेनिंग
– अपडेटेड इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्क्यूडिंग माइनर सिविल वर्क फॉर रिसर्च एण्ड टीचिंग

– फेकल्टी डवलपमेंट क प्राइजिंग ट्रेनिंग कन्सलटेंट सर्विसेज
– नेटवर्र्किंग विथ इंडस्ट्री एण्ड नेशनल एण्ड इन्टरनेशनल लर्निंग इंस्टीट्यूशन

– वोकेशनल एजुकेशन इन्क्रिज्ड
– जोब प्लेसमेंट
– रेवेन्यू जनरेशन

इस प्रोजेक्ट के जरिए कई उपलब्धियां मिलेंगी। इस पर कार्य शुरू कर दिया है, इसकी सफलता आने वाले दिनों में बेहतर परिणाम लेकर आएंगे।
बीपी नन्दवाना, प्रोजेक्ट प्रभारी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.