scriptविश्व अनाथ दिवस पर पत्रिका और तारा संस्थान ने सजाई बचपन की सतरंगी दुनिया, video | World Orphans Day patrika and tara sansthan event udaipur 2017 | Patrika News

विश्व अनाथ दिवस पर पत्रिका और तारा संस्थान ने सजाई बचपन की सतरंगी दुनिया, video

locationउदयपुरPublished: Nov 13, 2017 05:27:29 pm

Submitted by:

उदयपुर. कोई कंचे खेल रहा था तो कोई लट्टू नचा अपनी ही मस्ती में तल्लीन था।

World Orphans Day patrika and tara sansthan event udaipur 2017
उदयपुर . कोई कंचे खेल रहा था तो कोई लट्टू नचा अपनी ही मस्ती में तल्लीन था। कोई पुराने टायर से रेस लगा रहा था तो कुछ बालिकाएं चिप्पस खेल बचपन को जी रही थी। विश्व अनाथ दिवस पर सामाजिक सरोकारों के तहत राजस्थान पत्रिका और तारा संस्थान की साझा मेजबानी में आयोजित विशेष कार्यक्रम में बचपन की एेसी सतरंगी दुनिया साकार हुई कि बड़े भी अपने बालपन के संसार में जाकर यादें ताजा करने लगे।
‘शहर की भीड़ से गुजरते हुए, कहीं किसी तंग गली में, देख बच्चों का हुड़दंग, बरबस लौट आता है स्मृति पटल पर भूला बिसरा मेरा बचपन… किसी रचनाकार की ये पंक्तियां उस वक्त अनायास हर किसी के जेहन में ताजा हुई जब नन्हे-मुन्ने बच्चों को इंटरनेट, मोबाइल और कंप्यूटर के मकडज़ाल से परे कंचे, लट्टू, सितोलिया, गिल्ली-डंडा और रुमाल झपट्टा जैसे पारम्परिक खेल खेलते देखा।
READ MORE: #padmavati controversy: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार ने पद्मावती फिल्म को लेकर जताई आपत्ति, केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड को लिखा पत्र

सवीना स्थित तारा संस्थान के शिखर भार्गव पब्लिक स्कूल प्रांगण में सोमवार की सुबह बच्चों के लिए यादगार बन गई। इस मौके पर कमलेश, ईश्वर ओवेश और कुशाल ने कंचों के निशानों और लट्टू नचाकर तो किरण, रितिका, अक्षा, अंजलि और सरस्वती ने चिप्पस के खेल की दुनिया सजाकर बचपन साकार किया। इसी तरह, डिम्पलेश, खुशवंत, देवेन्द्र, करण, उभयेश्वर ने पुराने टायर दौड़ाकर और कलाबाजियों से नन्हें-मुन्नों में ऊर्जा का संचार किया।
World Orphans Day
 

कार्यक्रम के दौरान लड्डू काटकर दो बच्चों का जन्मदिन भी मनाया गया। अंत में खेलों में प्रतिभागी बच्चों सहित सभी बच्चों को पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र यादव, रोटरी क्लब पूर्व गर्वनर निर्मल सिंघवी, समाज कल्याण विभाग उप निदेशक गिरीश भटनागर, प्रवीण पानेरी, तारा नेत्रालय संस्थापक व अध्यक्ष कल्पना गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेश मित्तल के अलावा राजस्थान पत्रिका उदयपुर के संपादकीय प्रभारी आशीष जोशी भी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो