scriptविश्व शांति यात्रा पहुंची ल्हासा | World peace visit reached Lhasa | Patrika News

विश्व शांति यात्रा पहुंची ल्हासा

locationउदयपुरPublished: Jul 10, 2019 02:48:07 am

Submitted by:

Manish Kumar Joshi

काफिले का लोगों ने किया स्वागत

world-peace-visit-reached-lhasa

विश्व शांति यात्रा पहुंची ल्हासा

उदयपुर . लंदन के लिए निकली विश्व शांति यात्रा मंगलवार को तिब्बत की राजधानी ल्हासा पहुंची।
उदयपुर से निकले 6 सदस्य दिनेश कटारिया, राजेंद्र शर्मा, अब्बास अली बंदूकवाला, सुनील लड्ढा, प्रीति लढ़ा व पवन धूपिया इस 24 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। नेपाल में भारतीय दूतावास में राजदूत ने फ्लैग ऑफ कर रैली को रवाना किया। नेपाल के बड़े ही दुर्गम रास्तों को पार कर यह रैली चीन की सीमा पर पहुंची। चीन के समुद्र तल से 4500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित टींगरी पहुंचने पर ऑक्सीजन की मात्रा इतनी कम थी कि हर सदस्य सिर दर्द, जी मचलाना, सांस की तकलीफ महसूस करने लगा। यात्रा का चीन में अगला पड़ाव उइगाज़े शहर था जिसे दलाई लामा प्रथम ने बसाया था। काफिले का लोगों ने स्वागत किया। जहां-जहां लोगों की भीड़ इकट्टा हुई, वहां टीम के सदस्यों ने उन्हें इस रैली के उद्देश्य के बारे में बताया।
अभिनंदन टैलेंट अचीवर्स अवार्ड 21 को
जैन सोश्यल गु्रप इंटरनेशनल फैडरेशन मेवाड़ रिजन की ओर से संभाग स्तरीय सम्मान समारोह अभिनन्दन टेलेंट अचीवर्स अवार्ड 2019 का 21 जुलाई की सुबह 10 बजे नगर निगम स्थित सुखाडिय़ा रंगमंच पर होगा। रिजन सचिव अरुण मांडोत ने बताया कि समारोह में सकल जैन समाज के लिए शिक्षा, खेल, सहशैक्षणिक गतिविधियां, प्रतियोगी परीक्षाओं, प्रशासनिक सेवा मे चयनित एवं उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अलंकरण एवं सामाजिक मंच पर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 10वीं व 12वीं में 90 तथा स्नातक परीक्षाओं में 80 फीसदी तक अंक बनाने वाले विद्यार्थियों को भी मंच मिलेगा। 17 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो