script

देखने में तो इनकी यूनिफॉर्म पर लगा रिबिन मालूमी दिखाई पड़ता है, लेकिन इसके पीछे बड़ा संदेश छुपा है….

locationउदयपुरPublished: Dec 02, 2018 01:23:57 pm

www.patrika.com/rajasthan-news

aids

देखने में तो इनकी यूनिफॉर्म पर लगा रिबिन मालूमी दिखाई पड़ता है, लेकिन इसके पीछे बड़ा संदेश छुपा है….

डॉ. सुशील सिंह चौहान/उदयपुर. विश्व एड्स दिवस के मौके पर शनिवार को राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों की ओर से विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया गया। पेसिफिक डेंटल कॉलेज के जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग ने देबारी स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक ड्राइवर्स एवं अटेंडर्स के बीच एड्स दिवस मनाया। डॉ. कैलाश असवा ने विचार व्यक्त किए। ट्रांसपोर्ट नगर यूनियन कार्यालय के बाहर पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में ट्रक चालकों ने हिस्सा लिया। लाल रिबिन बांधकर जागरूकता संदेश दिया गया। इधर, तिरुपति कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं तिरुपति स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से जनजागरूकता रैली के साथ नुक्कड़ नाटक के आयोजन हुए। वाइस प्रिसिंपल जयदीप जोशी ने रैली को हरी झंडी दिखाई। माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ की ओर से एड्स के प्रति जागरूकता एवं दैनिक दिनचर्या में आयुर्वेद के महत्व पर व्याख्यान माला का आयोजन हुआ। डॉ. श्रीराम शर्मा, डॉ. छवि श्रीपत, अध्यक्ष प्राचार्य सुमन पामेचा, संगम सचिव नीलम कौशिक एवं अन्य मौजूद थे।
READ MORE : VIDEO : राहुल गांधी के सर्जिकल स्ट्राइक वाले सवाल पर स्मृति ईरानी का जवाब सुनिए, बोली

प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से अपनी स्थिति को पहचाने विषयक एड्स आधारित लघु फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में एमबीबीएस के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की ओर से कुल 160 प्रविष्टियां प्राप्त हुई, जिसमें से 10 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया। रौनक शर्मा का निर्देशन, प्रशस्ति तिवारी का लेखन एवं प्रति गुप्ता की वीडियोग्राफी व एडिटिंग की ओर निर्मित ‘बदलाव की किरण को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं ‘सेक्रेड मिथ’ ने द्वितीय एवं ‘हॉरर इन वेंस को तृतीय स्थान मिला।

ट्रेंडिंग वीडियो