video : यहां आंगनवाड़़ी पोषाहार मेंं निकले कीड़े, धनेरिया व मरे हुए काॅॅकरोच, सरकारी योजना की खुली पोल..
Madhulika Singh | Publish: Sep, 11 2018 01:53:17 PM (IST) Ganapati Nagar, Udaipur, Rajasthan 313001, India
www.patrika.com/rajasthan-news
नरेंद्र मेनारिया/खरसाण. खरसाण के निकटवर्ती खेताखेडा संग्रामपुरा गांं व में संचालित आंगनवाड़़ी़ के पोषाहार मेंं भारी गड़़बड़़ि़यांं सामने आई हैंं संग्रामपुरा स्थित आंगनवाड़़ी़ मेंं बच्चोंं को मिलने वालेे पोषाहार गुड़़-चना मेंं कीड़़े़े , धनेरिया , मरेे हुए काॅॅकरोच निकले । मामला उस वक्त सामने आया, जब गांंव के ग्रामीीण परमानंद मेघवाल व मनीष जाट अचानक आंगनवाड़़ी़ जा पुहंंचे तो उन्होंंने पोषाहार गुड़़ , चना , मरमरा पैकिंग थैैलियोंं कीी ओर ध्यान गया तो उसमेंं धनेरिया चल रहे थे तो उन थैैलियोंं को खेाला गया तो उसमेंं और कीडे़ व मरे हुए कोकराॅॅच निकले।
ग्रामीणोंं ने आंगनवाड़़ी़ केंद्र पर उपस्थित कार्यकर्ता को पूछा तो उन्होंंने कहा कि हमारे सारा सामान बाहर से ही आता है। हम क्या करेंं और पोषाहार मेंं चने तो पूरे तरह से पाउडर जैैसे हो गए। ग्रामीण आंगनवाड़ी में अपने बच्चोंं को भेजते हैं लेकिन उनको यह नहींं मालूम कि उनके बच्चे वहांं पर क्या खा रहे हैैं। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहींं देते हैंं जिस कारण आंगनवाड़़ी़ बच्चोंं को इस तरह का खाना खाना पड़़ रहा है । अब विभाग सवालोंं के घेरे मेंं है कि विभाग ऐसी घटिया पाेेषाहार की सामग्री कहांं से मंगवा रहा है। जानकारी मेंं आया कि यह सारा माल स्वयंं सहायता समूह से आता है । ऐसा पोषाहार खाने से फूूड पाॅॅॅइजनिंंग हो सकती है।सारे बच्चे बीमार हो सकते हैं। दूसरी ओर सरकार ने एक सितम्बर से आंगनवाड़़ी में बच्चोंं के लिए दूध भी शुरू कर दिया है। अब पोषाहार भी इतना घटिया आ रहा है तो दूध मेंं घटिया वाला दूध भी दे सकते हैंं, यह सवाल भी उठ रहा है ।
इनका कहना..
मुझे इस बारे मेंं जानकारी नहींं है,जानकारी भी आपके द्वारा मिली है । ऐसा घटिया वाला माल आ रहा हैै तो आंगनवाड़़ी कार्यकर्ता को मुझे बताना चाहिए था आज ही जहांं से माल आ रहा है पता करके बंद करवाती हूूं और कार्यवाही करती हूं।
- पुष्पा दशोरा ,सीडीपीओ, भींडर
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज