scriptशराब पार्टी की आशंका पर सरपंच ने खोला डॉक्टर का दरवाजा तो चौंके | Wrangle between sarpanch and doctors | Patrika News

शराब पार्टी की आशंका पर सरपंच ने खोला डॉक्टर का दरवाजा तो चौंके

locationउदयपुरPublished: Aug 31, 2019 02:19:13 am

Submitted by:

Pankaj

बेकरिया सरपंच और डॉक्टरों के बीच तकरार, सरपंच ने लगाया शराब पार्टी का आरोप, सीएमएचओ की जांच में नहीं हुई पुष्टि, वीडियो वायरल होने पर पहुंची जांच टीम

शराब पार्टी की आशंका पर सरपंच ने खोला डॉक्टर का दरवाजा तो चौंके

शराब पार्टी की आशंका पर सरपंच ने खोला डॉक्टर का दरवाजा तो चौंके

कोटड़ा . बेकरिया स्थित पीएचसी परिसर में गुरुवार रात को स्थानीय सरपंच और डॉक्टरों के बीच तकरार हो गई। सरपंच ने डॉक्टरों पर शराब पार्टी करते हुए हंगामा करने का आरोप लगाया। शुक्रवार को दिनभर इसका वीडियो वायरल हुआ तो सीएमएचओ ने टीम भेजकर जांच करवाई। शराब पार्टी की पुष्टि नहीं हुई।
घटना गुरुवार रात 8 बजे की है। हॉस्पिटल परिसर में स्थित डॉक्टर्स क्वार्टर में कुछ आयोजन हो रहा था। सरपंच को किसी ने बताया कि डॉक्टर शराब पार्टी कर रहे हैं। ऐसे में बेकरिया सरपंच तेश में आकर पार्टी में पहुंच गए। फिर सरपंच और डॉक्टरों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया गया।
वायरल वीडियो में सरपंच चम्पाराम गरासिया कह रहे हैं कि ‘हमारे मरीज परेशान होते हैं और तुम यहां पार्टी कर रहे होÓ। इस पर प्रतिउत्तर में आवाज सुनाई दे रही है कि- ‘हम हमारे घर में कर रहे हैं?’
इससे पहले सरपंच अस्पताल में भर्ती रोगियों से मिले और स्टाफ के आने-जाने की जानकारी ली। अस्पताल में किसी भी डॉक्टर और स्टाफ के नहीं मिलने पर आवास में पहुंचे, जहां आयोजन हो रहा था। आयोजन में स्थानीय डॉक्टर के अलावा उनके मेहमान भी थे। कुछ युवा दोनों पक्षों की तकरार के वीडियो बना रहे थे, जिन्हें डॉक्टर की ओर से रोका जा रहा था।
इधर, सरपंच गरासिया ने वाकया बताने के लिए खुद का एक वीडियो वायरल किया। जिसमें वे बोल रहे हैं कि- ‘एक बीमार महिला को रात 8 बजे बेकरिया पीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर के नहीं मिलने पर आवास तक पहुंचे। जहां शराब पार्टी चल रही थी। डॉक्टरों ने बिना इलाज किए दम्पति को रवाना कर दिया। बात मुझे पता लगी तो मौके पर पहुंचा।’
जांच करवा ली
वीडियो वायरल होने पर जानकारी मिली। जांच बैठाई। दो डॉक्टर्स की टीम मौके पर भेजी। डॉक्टर आवास में डीजे बजाकर आयोजन कर रहे थे। शराब और मांसाहार की पुष्टि नहीं हुई है। एक डॉक्टर का परिविक्षा काल पूरा होने की खुशी में आयोजन किया था। आयोजन भी अस्पताल में नहीं, बल्कि डॉक्टर आवास में था।
दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ, उदयपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो