scriptखुशखबरी….अब आधा हो सकता है आपका केबल का मासिक शुल्क..जानिए कैसे | Your cable's monthly fee may be half | Patrika News

खुशखबरी….अब आधा हो सकता है आपका केबल का मासिक शुल्क..जानिए कैसे

locationउदयपुरPublished: Dec 21, 2018 12:34:44 pm

Submitted by:

Manish Kumar Joshi

टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राइ) के बदले नियम 29 से लागू

your-cable-s-monthly-fee-may-be-half

आधा हो सकता है आपका केबल का मासिक शुल्क

उदयपुर. टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राइ) के नए नियम 29 दिसम्बर से लागू होंगे। इससे घर में डीटीएच या केबल पर टीवी देखने वाले उपभोक्ताओं का मासिक शुल्क लगभग आधा हो सकेगा। सामान्य घरेलू उपभोक्ता चाहे तो महज 130 रुपए में 100 चैनल देख सकेंगे। यह भी उनकी मर्जी के अनुसार। यानी, कोई भी ऑपरेटर या डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ग्राहकों पर जबरन पैकेज नहीं थोप सकेगी। देश भर में इन नियमों को लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ट्राई के नए नियमों के अनुसार 100 चैनल के लिए 130 रुपए से ज्यादा किराया नहीं वसूला जा सकेगा। इनमें ग्राहक की मर्जी के 65 फ्री टू एयर चैनल, दूरदर्शन के 23 चैनल, तीन म्यूजिक चैनल, तीन न्यूज चैनल और तीन मूवी चैनल शामिल होंगे। हालांकि, मासिक 130 रुपए किराए पर जीएसटी अलग से लगेगा। उपभोक्ता हर महीने औसतन 250 से 350 रुपए भुगतान कर रहे हैं, जबकि डीटीएच पर 400 से 500 रुपए मासिक चुकाना पड़ रहा है। नई व्यवस्था लागू होने के बाद उपभोक्ता इच्छित चैनल चुनकर मासिक किराया खुद ही सीमित कर सकेगी। डीटीएच या केबल ऑपरेटर्स को हर चैनल के लिए बताना होगा। आंकड़ों के अनुसार देश में 867 रजिस्टर्ड टीवी चैनल व 309 पे चैनल्स हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो