script

गुलाब कटारिया बोले – गहलोत सरकार का दोहरा चरित्र नहीं चलेगा..

locationउदयपुरPublished: Oct 22, 2020 09:59:27 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

उदयपुर में यूथ कांग्रेस की रैली में तोड़े सारे नियम-कायदे

गुलाबचंद कटारिया

गुलाबचंद कटारिया

उदयपुर. विस नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर में यूथ कांग्रेस की बुधवार को हुई रैली को लेकर कांग्रेस व सरकार को आड़े हाथों लिया है। एक बयान में कटारिया ने कहा कि गुर्जर समाज के लोग कार्यक्रम के लिए एकत्रित होते तो सरकार मुकदमें दर्ज करती और दूसरे ऐसे आयोजनों पर कोई कार्रवाई नहीं। उदयपुर में सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं की, रैली में मास्क नहीं लगा रखे थे। एक तरफ सरकार कह रही कि पालना कराओ दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के लोगों ने जो उदयपुर में किया उस पर सरकार मौन। यह दोहरा चरित्र नहीं चलेगा।

सत्ता के नशे में चूर कांग्रेसियों ने तोड़े नियम-कायदे : भाजपा

इधर, भाजपा ने इस रैली को लेकर कांग्रेस को कोसते हुए कई आरोप लगाए। भाजपा जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के जीवन को सुधारने और उनकी फसल का वास्तविक लाभ भूमि पुत्रों को मिल सके उसके लिए कानून लाई। श्रीमाली ने कहा कि उदयपुर में यूथ कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली नौटंकी तो थी लेकिन सत्ता के नशे में सारे नियम-कायदे शहर की जनता व प्रशासन के सामने तोड़ दिए। श्रीमाली ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच लॉक डाउन नियमों व धारा 144 की धज्जियां उड़ाते हुए रैली निकाल किसानों का उपहास उड़ाने का कुत्सित प्रयास किया है। भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर ने कहा कि महंगी कारों से उतरकर किराए के ट्रैक्टरों में बैठकर किए प्रदर्शन को मात्र गरीब एवं मेहनती किसानों का मजाक उड़ाने का काम किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो