उदयपुर

उदयपुर के मावली क्षेत्र के युवक की कोरोना से मौत

– 84 प्रतिशत सेचुरेशन के साथ पहुंचा था हॉस्पिटल
– सीवियर निमोनिया व स्क्रब टायफस का था मरीज

उदयपुरJul 27, 2021 / 07:48 pm

bhuvanesh pandya

84 प्रतिशत सेचुरेशन के साथ पहुंचा था हॉस्पिटल

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. मावली के समीप देवली गांव के 17 वर्षीय युवक ललित की एमबी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान रविवार रात नौ बजे कोरेाना से मौत हो गई। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल ने बताया कि उसे शनिवार को भर्ती किया गया था। उसे इससे पहले दो दिन तक मावली हॉस्पिटल में भी रखा था। उसकी हालत खराब होने से उसे यहां रेफर किया गया था। डॉ पोसवाल ने बताया कि मरीज को बेहद गंभीर स्थिति में यहां लाया गया था, उसका सेचुरेशन 84 प्रतिशत था, जब भर्ती किया गया। उसे सीवियर निमोनिया व स्क्रब टायफस भी था। ऐसे में मल्टी ऑर्गन फेलियर की समस्या भी हो गई थी। उसे जैसे ही यहां पर लाया गया तो वेंटीलेटर पर रखा गया था। आते ही दिया था रेमडेसिविर और लिया था वेंटीलेटर पर डॉ पोसवाल ने बताया कि जैसे ही उसे यहां लाए थे, तो तत्कालउसे रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाया गया था, साथ ही उसे वेंटीलेटर पर भी लिया था। हालांकि स्क्रब टायफस के कारण उसका ब्लड प्रेशर बेहद कम हो गया था, मल्टी ऑर्गन फेलियर में किडनी और लीवर डैमेज हो गए थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.