देर रात चुनावी जांच में तैनात पुलिसकर्मी और युवक हुए गुत्थमगुत्था, सिर फोड़ा
उदयपुरPublished: Nov 09, 2023 08:51:26 pm
सूरजपोल थाना क्षेत्र में फतह स्कूल के सामने आधी रात को हंगामा हो गया। चुनावी जांच में जुटे दल और एक परिवार आमने-सामने हो गए। जांच पर आपत्ति जताने पर बात बिगड़ी और युवक ने लठ से वार करके पुलिसकर्मी का सिर फोड़ दिया।


हाथापाई के दौरान बीच बचाव करता परिवार
सूरजपोल थाना क्षेत्र में फतह स्कूल के सामने आधी रात को हंगामा हो गया। चुनावी जांच में जुटे दल और एक परिवार आमने-सामने हो गए। जांच पर आपत्ति जताने पर बात बिगड़ी और युवक ने लठ से वार करके पुलिसकर्मी का सिर फोड़ दिया। दल ने सूरजपोल थाने में केस दर्ज कराया है। चुनाव निगरानी दल में दिलीप कुमार चौबे की टीम फतह स्कूल के पास जांच कर रही थी। इस दौरान सूरजपोल की ओर से आई कार को रोककर जांच की जाने लगी। परिवार के साथ जा रहे कार चालक युवक ने जांच पर आपत्ति जताते हुए दलकर्मियों से बदतमीजी कर दी। इस पर गुस्साए पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ जड़ दिए। बात इतनी बिगड़ी कि युवक ने कांस्टेबल को धकेल दिया और उसके सिर पर लठ से वार कर दिया। कांस्टेबल को तुरंत एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसके सिर में चार टांके लगाए गए। आरोप है कि युवक ने पुलिसकर्मी के हाथ से राइफल छीन ली, लेकिन समय रहते उसे दबोचकर पुन: राइफल ले ली गई। घटना के दौरान युवक की पत्नी उसे रोकने का प्रयास करती रही, लेकिन युवक नहीं माना। पुलिस ने बताया कि आरोपी भूपालपुरा निवासी गीतांशु जैन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।