scriptमेरा वोट मेरा संकल्प : म्हारो केणो, वोट जरूर देणो, धन से न धान से, वोट करेंगे ध्यान से… | rajasthan patrika voting awareness campaign jhadol | Patrika News

मेरा वोट मेरा संकल्प : म्हारो केणो, वोट जरूर देणो, धन से न धान से, वोट करेंगे ध्यान से…

locationउदयपुरPublished: Nov 29, 2018 11:36:47 am

www.patrika.com/rajasthan-news

vote

मेरा वोट मेरा संकल्प : म्हारो केणो, वोट जरूर देणो, धन से न धान से, वोट करेंगे ध्यान से….

सुरेन्द्र सिंह राव/उदयपुर/झाड़ोल. जेआर शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को सरगम सप्ताह लोकतन्त्र की सरगम कार्यक्रम के तहत रंगोली बनाकर म्हारे केणो वोट देणो, धन से न धान से वोट करेंगे ध्यान से आदि संदेशों से महाविद्यालय के स्वयं सेवकों को जागरूक किया गया। इस दौरान नीलम भट्ट, वेगुणा पूर्बिया, सोनु, प्रियंका, सुशीला, अरविन्द मेघवाल, भूमिका आदि ने रंगोली बनाई। प्रतियोगिता एनएसएस प्रभारी डॉ. अनिता गन्ना एवं ज्योति पूर्बिया के नेतृत्व में आयोजित हुई। इधर, फलासिया पंचायत समिति मुख्यालय पर राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी लोकतन्त्र सरगम सप्ताह के दौरान रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
READ MORE : मेवाड़ की माटी में रच-बस चुकी ग्रीस की मेरोपी मित्रुं की फोटो एक्जिबीशन ‘द विजिटर्स’ ….

खरसाण . राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रूंडेड़ा में बुधवार को मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधि के तहत सरगम सप्ताह कार्यक्रम का स्थानीय विद्यालय मे विद्यालय के एनसीसी विग के बालक बालिकाओ द्वारा गांव में ढोल नगाड़ो के साथ बारात निकाली गई। साथ ही नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर आमजन को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो