script15 crore scam Central Jail GPF accounts Jail Superintendent Usha Raje | सेंट्रल जेल के खातों में 15 करोड़ की 'सुरंग', हिरासत में जेल अधीक्षक, देखें वीडियो | Patrika News

सेंट्रल जेल के खातों में 15 करोड़ की 'सुरंग', हिरासत में जेल अधीक्षक, देखें वीडियो

locationउज्जैनPublished: Mar 18, 2023 05:56:05 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

100 कर्मचारियों के जीपीएफ में गड़बड़ी कर 15 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप

ujjain.jpg

उज्जैन. उज्जैन सेंट्रल जेल की अधीक्षक रहीं उषा राजे को महिला पुलिस की मौजूदगी में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पुलिस ने अधीक्षक पद से हटते ही उषा राजे शनिवार को हिरासत में लिया और पूछताछ की। बता दें कि केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ में हुए पीएफ गबन कांड के चलते जेल अधीक्षक को भोपाल अटैच कर दिया गया है। वहीं गबन की जांच पूरी होने के बाद डीजी जेल को रिपोर्ट सौंप दी गई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.