उज्जैनPublished: Mar 18, 2023 05:56:05 pm
Shailendra Sharma
100 कर्मचारियों के जीपीएफ में गड़बड़ी कर 15 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप
उज्जैन. उज्जैन सेंट्रल जेल की अधीक्षक रहीं उषा राजे को महिला पुलिस की मौजूदगी में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पुलिस ने अधीक्षक पद से हटते ही उषा राजे शनिवार को हिरासत में लिया और पूछताछ की। बता दें कि केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ में हुए पीएफ गबन कांड के चलते जेल अधीक्षक को भोपाल अटैच कर दिया गया है। वहीं गबन की जांच पूरी होने के बाद डीजी जेल को रिपोर्ट सौंप दी गई है।