scriptउज्जैन के लिए 185 करोड़ में बनेगी नई रेल लाइन, महाकाल लोक आना होगा और आसान | 185 crore new rail line for Mahakal Lok Ujjain | Patrika News

उज्जैन के लिए 185 करोड़ में बनेगी नई रेल लाइन, महाकाल लोक आना होगा और आसान

locationउज्जैनPublished: Feb 04, 2023 12:07:15 pm

Submitted by:

deepak deewan

इंदौर-देवास-उज्जैन 79.23 किमी दोहरीकरण के लिए 185 करोड़ रुपए, रेल बजट में रतलाम-अकोला-खंडवा गेज कर्न्वजन के लिए मिले 700 करोड़ रुपए

ujjain_4feb.png

इंदौर-देवास-उज्जैन 79.23 किमी दोहरीकरण

उज्जैन. रेल बजट जिले के लिए खासी उम्मीदें लेकर आया है. इस बार के केंद्रीय बजट में पश्चिम रेल के रतलाम रेल मंडल को 2281 करोड़ रुपए दिए गए हैं जिससे जिले की अनेक योजनाएं पूरी हो सकेंगी। इस रकम से न केवल मंडल के कई प्रोजेक्ट को गति मिलेगी, बल्कि इसमें उज्जैन जिले के भी कई अहम कार्य शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट के गति पकड़ने से जल्द ही यहां की रेल सेवा और मजबूत होगी। खास बात यह है कि इंदौर-देवास-उज्जैन रेल लाइन दोहरीकरण के लिए 185 करोड़ रुपए दिए हैं जिससे महाकाल लोक आना और आसान हो जाएगा.

इस बार के रेल बजट में रतलाम-अकोला-खंडवा गेज कनर्वजन के लिए 700 करोड़, इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन के लिए 400 करोड़ से अधिक रकम मिली है। जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि पिछले बजट में रतलाम मंडल को 1500 करोड़ रुपए मिले थे, जबकि इस बार के बजट में 2281 करोड़ रुपए रखे गए।

जानकारी के अनुसार रेल बजट में मिली राशि से जिले के कई अहम प्रोजेक्ट को गति मिलेगी. इनमें इंदौर-देवास-उज्जैन की 79.23 किमी की दोहरीकरण योजना भी शामिल है जिसके लिए 185 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद उज्जैन आना—जाना और आसान हो जाएगा. इसके अलावा उज्जैन में 2.2 किमी फ्लाई ओवर के लिए भी राशि दी जा रही है।

बजट के अहम प्रावधान
1. इंदौर-देवास-उज्जैन 79.23 किमी दोहरीकरण के लिए 185 करोड़ रुपए।
2. उज्जैन में 2.2 किमी फ्लाई ओवर के लिए 0.10 करोड़ रुपए।
3. नई खेड़ी-उज्जैन के बीच समपार संख्या 23 के बदले ऊपरी सड़क पुल के लिए 1 करोड़ रुपए।
4. बेड़ावन्या-नागदा के बीच समपार संख्या 102 के स्थान पर ऊपरी सड़क पुल के लिए 2 करोड़ रुपए।
5. नागदा यार्ड समपार संख्या 103 के बदले टू लेन वाला ऊपरी सड़क पुल के लिए 2 करोड़ रुपए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो