script25 truck peas of Runija going daily in many states | स्वाद और मिठास ने लुभाया, कई राज्यों में रोज जा रही 25 ट्रक मटर | Patrika News

स्वाद और मिठास ने लुभाया, कई राज्यों में रोज जा रही 25 ट्रक मटर

locationउज्जैनPublished: Dec 02, 2022 01:50:38 pm

Submitted by:

deepak deewan

मटर की बिक्री से किसान हो रहे मालामाल, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा को भा रहा रुनीजा के मटर का स्वाद,

peas_ujjain.png
भा रहा रुनीजा के मटर का स्वाद
रुनीजा. सर्दियों में हरी—भरी मटर हर किसी का दिल लुभाती है पर रुनीजा की मटर की बात कुछ अलग ही है. यहां की मटर का स्वाद और इसकी मिठास लाजवाब है और यही कारण है कि अब इसकी देशभर में डिमांड हो रही है.मटर खरीदनेवाले और बेचनेवालों को रुनीजा वर्तमान में सबसे बडा व्यापारिक केंद्र बना हुआ है। यहां से प्रतिदिन गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा आदि राज्यों में 20 से 25 रुपए तक मटर कमीशन एजेंटों द्वारा भेजा जा रहा है। इसके चलते किसानों को भी अच्छे भाव के साथ नगद दाम मिल रहे हैं। साथ ही समय और पैसे की बचत भी हो रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.