स्वाद और मिठास ने लुभाया, कई राज्यों में रोज जा रही 25 ट्रक मटर
उज्जैनPublished: Dec 02, 2022 01:50:38 pm
मटर की बिक्री से किसान हो रहे मालामाल, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा को भा रहा रुनीजा के मटर का स्वाद,


भा रहा रुनीजा के मटर का स्वाद
रुनीजा. सर्दियों में हरी—भरी मटर हर किसी का दिल लुभाती है पर रुनीजा की मटर की बात कुछ अलग ही है. यहां की मटर का स्वाद और इसकी मिठास लाजवाब है और यही कारण है कि अब इसकी देशभर में डिमांड हो रही है.मटर खरीदनेवाले और बेचनेवालों को रुनीजा वर्तमान में सबसे बडा व्यापारिक केंद्र बना हुआ है। यहां से प्रतिदिन गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा आदि राज्यों में 20 से 25 रुपए तक मटर कमीशन एजेंटों द्वारा भेजा जा रहा है। इसके चलते किसानों को भी अच्छे भाव के साथ नगद दाम मिल रहे हैं। साथ ही समय और पैसे की बचत भी हो रही है।