उज्जैनPublished: Nov 20, 2022 11:33:07 am
deepak deewan
चाय की टापरी को बनाया कार्पोरेट बिजनेस, अब 30 करोड़ का टर्नओवर
उज्जैन. व्यापार करने के लिए आइडिया या विचारों की कमी नहीं। सफल बिजनेसमैन बनना है, तो शर्म छोड़ दो। मेरे घरवाले मुझे एमबीए डिग्री दिलाकर किसी कंपनी में नौकरी करने के लिए प्रेरित करते रहे, लेकिन मैंने न कभी अपनी पढ़ाई का ईगो पाला, न किसी काम को करने में शर्म की। यह कहना है प्रफुल्ल बिल्लोरे का, जिन्होंने चाय की टापरी को कार्पोरेट बिजनेस में बदला और आज उनका करोड़ों का टर्नओवर है।