script30 crore business of tea in 50 outlets | टापरी से शुरू किया चाय का स्टॉल, अब 50 आउटलेट में 30 करोड़ का कारोबार | Patrika News

टापरी से शुरू किया चाय का स्टॉल, अब 50 आउटलेट में 30 करोड़ का कारोबार

locationउज्जैनPublished: Nov 20, 2022 11:33:07 am

Submitted by:

deepak deewan

चाय की टापरी को बनाया कार्पोरेट बिजनेस, अब 30 करोड़ का टर्नओवर

chai_business.png
चाय की टापरी को बनाया कार्पोरेट बिजनेस

उज्जैन. व्यापार करने के लिए आइडिया या विचारों की कमी नहीं। सफल बिजनेसमैन बनना है, तो शर्म छोड़ दो। मेरे घरवाले मुझे एमबीए डिग्री दिलाकर किसी कंपनी में नौकरी करने के लिए प्रेरित करते रहे, लेकिन मैंने न कभी अपनी पढ़ाई का ईगो पाला, न किसी काम को करने में शर्म की। यह कहना है प्रफुल्ल बिल्लोरे का, जिन्होंने चाय की टापरी को कार्पोरेट बिजनेस में बदला और आज उनका करोड़ों का टर्नओवर है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.