script30 दिन से बंद सोना-चांदी की दुकान खुली  | 30 days off gold and silver shop open | Patrika News

30 दिन से बंद सोना-चांदी की दुकान खुली 

locationउज्जैनPublished: Apr 08, 2016 11:55:00 am

एक्साइज ड्यूटी का लंबे समय से कर रहे थे विरोध

patrika

patrika

नागदा. स्वर्ण आभूषणों पर लगाई गई एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी के विरोध में जारी हड़ताल 30 दिन बाद छोटे व्यापारियों ने गुरुवार को समाप्त कर दी। छोटे व्यापारियों के अनुसार, सरकार ने छह करोड़ तक का कारोबार करने वाले व्यापारियों को एक्साइज ड्यूटी से छूट दी है। नागदा में 6 करोड़ का कारोबार करने वाले कोई व्यापारी नहीं है। इस कारण नागदा के व्यापारियों ने सुबह दुकान खोली। हालांकि वे सिर्फ आभूषण गिरवी रखने या छोडऩे का काम कर रहे हैं।आभूषणों की बिक्री नहीं की जा रही है।

नागदा सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र राठी का कहना है कि सरकार ने 6 करोड़ रुपए तक का कारोबार करने वाले व्यापारियों को एक्साइज डï्यूटी से छूट प्रदान की है। नागदा में छह करोड़ तक का कारोबार करने वाला कोई भी व्यापारी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका विरोध एक्साइज ड्यूटी के विरोध में नहीं था, बल्कि इस बात को लेकर था कि यहां इंस्पेक्टर राज न चले। सरकार ने इंस्पेक्टर राज न होने के संबंध में भी आश्वासन दिया है, इस कारण हड़ताल समाप्त की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो