scriptBreaking: उज्जैन में दूसरे दिन फिर मिले 5 पॉजिटिव, संक्रमण का खतरा और बढ़ा | 5 corona positive again found in Ujjain, danger increased | Patrika News

Breaking: उज्जैन में दूसरे दिन फिर मिले 5 पॉजिटिव, संक्रमण का खतरा और बढ़ा

locationउज्जैनPublished: Apr 22, 2020 11:56:37 am

Submitted by:

Lalit Saxena

Ujjain News: 5 कोरोना संक्रमित मरीजों के आने के बाद उज्जैन में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई।

5 corona positive again found in Ujjain, danger increased

Ujjain News: 5 कोरोना संक्रमित मरीजों के आने के बाद उज्जैन में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई।

उज्जैन. शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी हो रही है। मंगलवार को जहां सुबह-शाम में कुल 9 पॉजिटिव मिले थे, वहीं दूसरे दिन बुधवार को सुबह आई रिपोर्ट में 5 नए संक्रमितों को पॉजिटिव होना दर्शाया गया। इस रिपोर्ट के आते ही शहर में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

9 के बाद अब 5 नए मरीज
शहर में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या से सबके चेहरों पर खौफ नजर आने लगा है। उज्जैन में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को 9 नए मरीज सामने आए थे वहीं बुधवार सुबह 5 कोरोना पॉजिटिव और सामने आए हैं। 5 कोरोना संक्रमित मरीजों के आने के बाद उज्जैन में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है।

ये हैं वे पांच पॉजिटिव
1- नसरा उम्र 11 वर्ष
2 – सुल्ताना उम्र 49 वर्ष
3 – ताहिर अली उम्र 35 वर्ष
4 – तब्बसुम उम्र 35 वर्ष
5 – रोहित यादव निवासी निजातपुरा उज्जैन।

स्वास्थ्य अधिकारी ने की पुष्टि
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुसुइया गवली ने इन सभी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि कर दी है। सिन्हा का अधिकारिक बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह हमें 58 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इसमें से 53 नेगेटिव पाए गए तथा 5 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो