उज्जैनPublished: Jan 01, 2023 09:49:54 am
deepak deewan
भगवान महाकाल के दर्शन और लोक निहारने उमड़ी भीड़, श्रद्धा अपार: 5 लाख लोगों ने किए बाबा के दर्शन
उज्जैन. बाबा महाकाल में लोगों की अपार श्रद्धा है. यही कारण है कि साल 2022 की विदाई बेला और नए साल का स्वागत करने भगवान महाकाल के दर्शन और महाकाल लोक निहारने भीड़ उमड़ रही है. बताया जा रहा है कि शनिवार को यहां करीब 5 लाख लोगों ने बाबा के दर्शन किए. महाकाल लोक बनने के बाद से ही रोज यहां लाखों लोग आ रहे हैं लेकिन 25 दिसंबर के बाद से तो जैसे कुंभ का सा नजारा दिखाई दे रहा है.