script50 लोगों ने एकसाथ एक पुण्यतिथि पर किया यह दान | 50 donaters together on a death anniversary | Patrika News

50 लोगों ने एकसाथ एक पुण्यतिथि पर किया यह दान

locationउज्जैनPublished: Jun 10, 2019 12:19:10 am

Submitted by:

rajesh jarwal

माधव सेवा न्यास में हुआ आयोजन

patrika

माधव सेवा न्यास में हुआ आयोजन

उज्जैन. माधव सेवा न्यास के संस्थापक अध्यक्ष अशोक खंडेलवाल की पुण्यतिथि पर रविवार सुबह 9 बजे महाकाल भक्त निवास भारत माता मंदिर परिसर में 11वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 50 लोगों ने रक्तदान किया।
कपिल कटारिया ने बताया शुभारंभ समारोह की अतिथि आइसीएआई शाखा की चेयरमैन सीए कामिनी मेहरवाल थीं। अध्यक्षता डॉ जीके नागर ने की। शिविर में 50 लोगों द्वारा किए गए रक्तदान को जिला अस्पताल की रक्तदान इकाई ने संग्रहित किया।
न्यास की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र का वितरण किए गए। शुरुआत में अतिथियों सहित हेमेंद्रसिंह हाड़ा एवं न्यास सचिव विपिन आर्य ने दीप प्रज्वलन किया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के उज्जैन विभाग के संघचालक बलराज भट्ट, महानगर संघचालक श्रीपाद जोशी, शैलेंद्र किशोर खण्डेलवाल, न्यासी गिरिश भालेराव, भक्त निवास के प्रबंधक लखन धनगर उपस्थित थे। आभार प्रदीप अग्रवाल ने माना।
रक्तदान के फायदे
तनाव कम होता है।
हृदय रोग का खतरा कम होता है।
कैंसर का खतरा कम होता है।
वजन कम करने में सहायक।
कोलेस्ट्रॉल कम होता है।
लीवर समस्याएं ठीक होती हैं।
ये ध्यान रखें
ब्लड डोनेट करने के तुरंत बाद बाहर तेज धूप में जाने से बचें।
तीन घंटे तक ड्राइविंग न करें।
ब्लड डोनेट करने के बाद शराब, आदि नशीले पदार्थ न लें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो