script50 thousand people reached Mahakal Lok | 50 हजार लोग पहुंचे महाकाल लोक, 1500 की रसीद पर भी प्रवेश के लिए लंबी कतार | Patrika News

50 हजार लोग पहुंचे महाकाल लोक, 1500 की रसीद पर भी प्रवेश के लिए लंबी कतार

locationउज्जैनPublished: Nov 06, 2022 11:15:07 am

Submitted by:

deepak deewan

महाकाल में अपार आस्था, महाकाल मंदिर में 1500 रुपए की रसीद से गर्भगृह में प्रवेश करने वालों की लगी कतार, 250 की रसीद वालों को बैरिकेड्स से, प्रोटोकॉल वाले भक्तों ने नंदी हॉल में किया प्रवेश

mahakallok_bhakt.png
महाकाल में अपार आस्था
उज्जैन. महाकाल में लोगों की अपार आस्था है. यही कारण है कि महाकाल मंदिर में 1500 रुपए की रसीद से गर्भगृह में प्रवेश करने वालों की भी लंबी कतार लग रही है. 250 की रसीद वालों को बैरिकेड्स से जबकि प्रोटोकॉल वाले भक्तों को नंदी हॉल में प्रवेश दिया जा रहा है. हाल ये है कि रोज हजारों भक्त यहां आ रहे हैं.
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.