script6th class student brutally beaten in school, case against director | 6ठी के छात्र को स्कूल में बेरहमी से पीटा, संचालक पर केस | Patrika News

6ठी के छात्र को स्कूल में बेरहमी से पीटा, संचालक पर केस

locationउज्जैनPublished: Jul 29, 2023 02:37:22 am

Submitted by:

Mukesh Malavat

- गांव नईखेड़ी में मदरलैंड पब्लिक स्कूल का मामला

6th class student brutally beaten in school, case against director
- गांव नईखेड़ी में मदरलैंड पब्लिक स्कूल का मामला
उज्जैन. निजी स्कूल में संचालक द्वारा कक्षा 6टी के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट के बाद छात्र के हाथ और पैर में सूजन के निशान दिख रहे है। शिकायत शिक्षा विभाग तक पहुंचने पर अधिकारियों ने शुक्रवार को स्कूल पहुंचकर पंचनामा बनाया। अधिकारियों के सामने संचालक स्कूल की मान्यता भी नहीं दिखा पाया। इधर परिजन की शिकायत पर भैरवगढ़ पुलिस ने 323, 294 की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
मामला अंबोदिया रोड पर नईखेड़ी में मदरलैंड पब्लिक स्कूल का है। स्कूल संचालक तरुण कुमार सिन्हा ने गुरुवार को गांव बड़वई के कक्षा 6टी के छात्र प्रतीक पिता दीपक के साथ पढ़ाई से संबंधित मामले को लेकर एक कैबिन में ले जाकर स्कैल से पीट दिया।
मारपीट के बाद बच्चे के दोनों पैर में सूजन आ गई। घटना की जानकारी बच्चे ने माता-पिता को दी। घटना की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक पहुंचने पर शुक्रवार को बीआरसी गोपाल सुनकुसरे, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी आरएस चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर स्कूल संचालक और परिजन के बयान लेकर पंचनामा बनाया। अधिकारियों ने जब संचालक से स्कूल का सर्टिफिकेट मांगा तो यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि अभी स्कूल में नहीं है, घर पर रखा है।
आरोप- टीसी के नाम पर 500 रुपए की मांग
शुक्रवार को स्कूल पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सामने ने कुछ ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल संचालक टीसी देने के नाम पर 500 रुपए की मांग करता है। कुछ पालकों ने बच्चों के उदाहरण देते कहा कि बच्चों को अगली कक्षा में भेजने के लिए भी अलग से रुपयों की मांग की जाती है। अधिकारियों ने कहा ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। स्कूल संचालक ने कहा, सभी मनगढ़त बातें है हमारे द्वारा किसी से रुपयों की मांग नहीं की जाती है।
शिकायत पर शुक्रवार को मदरलैंड पब्लिक स्कूल पहुंचे थे। पढ़ाई के संबंध में स्कूल संचालक ने बच्चों को पीटा था, जिससे उसके पैरों में चोट आई है। संचालक ने मौके पर मान्यता भी उपलब्ध नहीं कराई है। पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है। परिजन ने भी भैरवगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गोपाल सुनकुसरे, बीआरसी घट्टिया
स्कूल संचालक के खिलाफ बालक की शिकायत पर मारपीट का केस दर्ज किया है। जांच के बाद धाराएं भी बढ़ाई जा सकती है।
प्रवीण पाठक, भैरवगढ़ थाना प्रभारी
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.