महाकाल लोक में दो माह में आए 70 लाख श्रद्धालु, रोज 6.50 लाख लड्डू की खपत, टूटे सभी रिकार्ड
उज्जैनPublished: Dec 11, 2022 10:35:46 am
लोकार्पण के दो माह बाद बदली तस्वीर : श्री महाकाल लोक में 70 लाख श्रद्धालु आए
श्री महाकाल लोक ने बढ़ाया पावन नगरी का मान... देश-विदेश से आने लगे मेहमान
खजाने में बढ़ोतरी दो माह में 1 करोड़ 40 लाख से अधिक दान


लोकार्पण के दो माह बाद बदली तस्वीर
उज्जैन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर को श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया था। दो माह में इस शहर को धार्मिक के साथ-साथ पर्यटन नगरी के रूप में अलग ही पहचान मिल गई है। इन दो माह में कई बदलाव शहर ने देखे हैं। इन दिनों में लगभग 70 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने शहर आकर यहां के रोजगार को पंख लगा दिए हैं। वहीं शहर के कई युवाओं को इससे नई उम्मीद भी जगी है। आने वाले दिनों में हमारा शहर श्री महाकाल लोक के कारण नई इबारत लिखेगा।