उज्जैन

72वां स्वतंत्रता दिवस : बरसते पानी में बिना छाता लगाए बैठ गए मंत्री पटवारी

सलामी के बाद मंत्री श्री पटवारी ने परेड का निरीक्षण किया तथा मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया। इसके बाद विभिन्न सुरक्षा बलों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया।

उज्जैनAug 15, 2019 / 01:50 pm

Lalit Saxena

Independence Day,freedom fighters,parade,march past,hoisted the flag,salute of parade,

उज्जैन. जिले में 72वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया। मुख्य समारोह में खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली।

परेड का निरीक्षण किया
सलामी के बाद मंत्री श्री पटवारी ने परेड का निरीक्षण किया तथा मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया। इसके बाद विभिन्न सुरक्षा बलों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। मार्चपास्ट के बाद स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं शहीदों के परिवार का सम्मान किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने सुबह 9 बजे मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचकर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाई गई एवं कलापथक दल द्वारा मध्य प्रदेश गान प्रस्तुत किया गया।

लगातार होती रही बारिश, बच्चों ने दी प्रस्तुति
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान गुरुवार को लगातार बारिश होती रही। आरम्भ में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित करने के बारे में विचार किया जा रहा था, किन्तु छात्र-छात्राओं ने मंत्री से आग्रह किया कि वे अपनी प्रस्तुतियां देना चाहते हैं। मंत्री जीतू पटवारी ने उद्घोषणा की कि प्रतिभागियों के आग्रह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायें। स्वयं मंत्री बरसते पानी में बिना छाते के मंच के आगे कार्यक्रम देखने के लिये बैठ गये। उनके साथ कलेक्टर शशांक मिश्र एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार द्विवेदी भी थे।

सबसे पहले भारत माता की आरती
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबसे पहले निर्मला कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा “आरती भारत माता की, जगत विधाता की” गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद शासकीय उमावि फाजलपुरा के विद्यार्थियों द्वारा एकता एवं अखंडता पर समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। ज्ञानसागर अकादमी के विद्यार्थियों द्वारा “ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा” गीत पर आकर्षक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। अन्त में शासकीय कन्या उमावि धानमंडी की छात्राओं द्वारा “जन्मभूमि मेरी प्यारी जन्मभूमि” गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया।

स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं शहीदों के परिवार का सम्मान
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि जीतू पटवारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानी के परिजन एवं शहीद के परिजनों का शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व. कन्हैयालाल के परिजन मांगीलाल मालवीय, शंकरसिंह के परिजन सुभाषसिंह, सत्यनारायण के परिजन तारामणि देवी एवं रामलाल राठौर की परिजन मेहताबबाई का सम्मान किया गया। इसी तरह शहीद गजेन्द्र सुर्वे के परिजन अशोक सुर्वे को सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को शिल्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। परेड में प्रथम स्थान फस्र्ट ग्रुप में एसएएफ की 32वीं बटालियन तथा द्वितीय स्थान जिला पुलिस बल महिला को प्रदान किया गया। इसी तरह सेकेंड ग्रुप में एनसीसी की 11वीं बटालियन गल्र्स डिग्री कॉलेज तथा द्वितीय स्थान एनसीसी गल्र्स दशहरा मैदान को प्रदान किया गया। तृतीय ग्रुप में शौर्य दल उज्जैन को प्रथम स्थान तथा स्काऊट गाईड विजयाराजे बालिका घासमंडी को प्रदान किया गया। इसी तरह मुख्य अतिथि जीतू पटवारी द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, विधायक पारस जैन, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, पार्षद राजेन्द्र वशिष्ठ, कमल पटेल, विवेक गुप्ता, आजम खान, संभागायुक्त अजीत कुमार, आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी अनिल शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलेश पारिख सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संदीप नाडकर्णी एवं ज्योति जैन द्वारा किया गया।

Home / Ujjain / 72वां स्वतंत्रता दिवस : बरसते पानी में बिना छाता लगाए बैठ गए मंत्री पटवारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.