scriptमहाकाल मंदिर में गलत काम करने वाले युवक को मिली इतनी बड़ी सजा | A man who did wrong in Mahakal temple got such a big punishment | Patrika News

महाकाल मंदिर में गलत काम करने वाले युवक को मिली इतनी बड़ी सजा

locationउज्जैनPublished: Nov 14, 2019 08:08:48 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

जूते चुरा रहे युवक को पकड़ा तो वह निकला मोबाइल चोर, महाकाल मंदिर में भीड़ का फायदा उठाकर कर रहा था चोरी

महाकाल मंदिर में गलत काम करने वाले युवक को मिली इतनी बड़ी सजा

जूते चुरा रहे युवक को पकड़ा तो वह निकला मोबाइल चोर, महाकाल मंदिर में भीड़ का फायदा उठाकर कर रहा था चोरी

उज्जैन. महाकाल मंदिर में गुजरात और दिल्ली के दर्शनार्थियों की बढ़ रही भीड़ का फायदा चोर भी उठा रहे हैं। गुरुवार को भी एक युवक जूते चुराकर भाग रहा था, तभी उसे दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से मोबाइल भी बरामद हुआ, जिसे संबंधित व्यक्ति को फोन वापस लौटा दिया गया।
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की सुरक्षा अधिकारी रूबी यादव ने बताया घटना दोपहर 2 बजे की है। भस्म आरती काउंटर के बाहर जसवंत (३२) पिता प्रकाश निवासी ग्राम पिपलोन जिला आगर, दर्शनार्थी के जूते चुराकर भाग रहा था, जिसको वहां मौजूद टीम के धर्मेंद्र, शैलेंद्र व राहुल ने पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से मादक पदार्थ तथा एक चोरी का मोबाइल मिला, जो कि बंद था। मोबाइल ऑन कर संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया गया, जो मंदिर में दर्शन करने आए राजेन्द्र प्रजापति, निवासी छतरपुर का था। राजेंद्र को बुलाकर पंचनामा तैयार कर बयान लिए तथा मोबाइल उनके सुपुर्द किया। साथ ही चोरी करने वाले युवक को महाकाल थाने भेजा गया।
दोपहर 1 बजे चोरी हुआ था मोबाइल

छतरपुर से आए दर्शनार्थी प्रजापति ने कहा कि दोपहर लगभग 1 बजे उनका मोबाइल चोरी हो गया था तथा वापस मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी। सुरक्षा अधिकारी ने जब उनका मोबाइल लौटाया तो उन्होंने मंदिर समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो