उज्जैन

महाकाल मंदिर के बाहर बनेगा नया वेटिंग हॉल, हटने लगे शेड और सत्कार कक्ष

Ujjain News: महाकाल मंदिर के सामने वाले हिस्से में नया वेटिंग हॉल का निर्माण होने जा रहा है।

उज्जैनMar 18, 2020 / 09:51 pm

Lalit Saxena

Ujjain News: महाकाल मंदिर के सामने वाले हिस्से में नया वेटिंग हॉल का निर्माण होने जा रहा है।

उज्जैन. महाकाल मंदिर के सामने वाले हिस्से में नया वेटिंग हॉल का निर्माण होने जा रहा है। इसके लिए यहां से पुलिस चौकी, जूता स्टैंड, सत्कार कक्ष और वीआईपी भस्म आरती काउंटर आदि हटाए जाने का कार्य बुधवार से शुरू हो गया।

पुलिस चौकी को फेसेलिटी सेंटर की ओर
प्रशासक एसएस रावत ने बताया कि नया वेटिंग हॉल बनाए जाने के चलते पुलिस चौकी, जूता स्टैंड, सत्कार शाखा और वीआईपी काउंटर को हटाया जा रहा है। पुलिस चौकी को फेसेलिटी सेंटर की ओर शंख द्वार तरफ शिफ्ट किया जाएगा, वहीं जूता स्टैंड, सत्कार शाखा व वीआईपी भस्म आरती काउंटर को शेड में शिफ्ट किया जाएगा।

नया वेटिंग हॉल बनने से यह होगी सुविधा
महाकाल मंदिर परिसर में नया वेटिंग हॉल बनने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए इस हॉल में विश्राम कराया जाएगा, जहां उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

Home / Ujjain / महाकाल मंदिर के बाहर बनेगा नया वेटिंग हॉल, हटने लगे शेड और सत्कार कक्ष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.