scriptघर में धन की वर्षा चाहते हैं तो वास्तु के अनुसार इस स्थान पर रखें लाफिंग बुद्धा | According to vastu wealth in the house, keep Laughing Buddha at this p | Patrika News

घर में धन की वर्षा चाहते हैं तो वास्तु के अनुसार इस स्थान पर रखें लाफिंग बुद्धा

locationउज्जैनPublished: Jul 01, 2022 06:13:51 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

यहां भूल कर भी न रखें लाफिंग बुद्धा! पड़ सकता है आपके और आपके परिवार के लिए भारी…

keep_laughing_buddha_at_this_place_1.jpg
भोपाल. घर में रखें लाफिंग बुद्धा खुशहाली, धन, समृद्धि का प्रतीक होते हैं। कहा जाता है कि घर, ऑफिस, रेस्टोरेंट में लाफिंग बुद्धा रखने से कभी धन कम नहीं होता। लेकिन अगर आप इन्हें सही जगह पर नहीं रखेंगे तो इसका विपरित भी हो सकता है यानि धन का भंडार खाली भी हो सकता है।
इसीलिए इस ऑर्टिकल को अंत तक पढ़े और जानें वास्तु के अनुसार लाफिंग बुद्धा को रखने का सही स्थान। साथ ही वो कौनसी जगह हैं जहां लाफिंग बुद्धा भूल कर भी नहीं रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें

घर में ये वस्तु रखी होने पर धन-दौलत में होगी वृद्धि, घर के लोगों की तरक्की

वास्तु के अनुसार घर में लाफिंग बुद्धा रखने के सही स्थान…
1. अगर आप घर के मेन गेट पर लाफिंग बुद्धा लगाना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि इसकी साइज 30 इंच के अंदर ही हो। इससे बड़ी उंचाई के लाफिंग बुद्धा उल्टा असर डाल सकते हैं।
2. दिशा का भी विशेष ध्यान रखें। लाफिंग बुद्धा को ऐसे रखें कि जब घर का मुख्य गेट खुले तो सामने लाफिंग बुद्धा दिखाई दें।
3. वास्तु शास्त्र के अनुसार लाफिंग मूर्ति की माप करीब आठ अंगुल की होनी चाहिए।
4. इसके अलावा लाफिंग बुद्धा घर के पूर्व, दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना ही वास्तु में सर्वश्रेष्ठ बताया गया है।
5. काम या पढ़ाई की डेस्क पर लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखना बहुत शुभ माना गया है।
यह भी पढ़ें

मध्य प्रदेश को मिली बड़ी सौगात, खजुराहो और दिल्ली के बीच चलेगी वंदेभारत ट्रेन

वास्तु के अनुसार इन स्थानों पर न रखें लाफिंग बुद्धा…
1. स्नानागार या शौचालय, ड्राइंगरूम, शयनकक्ष में, रसोईघर, डायनिंग रूम या अन्य कमरों में हंसता हुआ बुद्धा नहीं रखना चाहिए।
2. मूर्ति को कभी भी सीधे जमीन पर न रखें।
3. ध्यान रखें कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति आपके आंखों के स्तर पर रहे।
4. लाफिंग बुद्धा के आसपास गंदगी या अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।
5. साथ ही मूर्ति को मोटर या किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के ऊपर रखने से बचें।
6. लाफिंग बुद्धा को जूते की रैक के ऊपर कभी न रखें।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8c478c

ट्रेंडिंग वीडियो