scriptआखिर ऐसा क्या हुआ जो शादी की खुशियां बदल गईं मातम में | After all, what happened that changed the happiness of marriage into | Patrika News

आखिर ऐसा क्या हुआ जो शादी की खुशियां बदल गईं मातम में

locationउज्जैनPublished: Nov 27, 2019 12:16:47 am

Submitted by:

Ashish Sikarwar

जहां थोड़ी देर पहले शगुन की शहनाई गूंज रही थी वहां अचानक छाया मातम छा गया। सुमराखेड़ा में जिस पोते की बरात 24 नवंबर की रात आष्टा गई थी और 25 को लौटी थी।

After all, what happened that changed the happiness of marriage into

जहां थोड़ी देर पहले शगुन की शहनाई गूंज रही थी वहां अचानक छाया मातम छा गया। सुमराखेड़ा में जिस पोते की बरात 24 नवंबर की रात आष्टा गई थी और 25 को लौटी थी।

सुमराखेड़ा. जहां थोड़ी देर पहले शगुन की शहनाई गूंज रही थी वहां अचानक छाया मातम छा गया। सुमराखेड़ा में जिस पोते की बरात 24 नवंबर की रात आष्टा गई थी और 25 को लौटी थी। वहीं आशीर्वाद समारोह की तैयारी में पूरा परिवार व समाज के लोग लगे हुए थे। ऐसे में दूल्हे नरेंद्र सोलंकी के बड़े पापा सेवानिवृत्त तालईमेल सिद्धूलाल सोलंकी (७०) निवासी सुमराखेड़ा के निधन से मातम छा गया। गांव में भी शोक की लहर छा गई। जहां पर जोर-शोर से आशीर्वाद समारोह व रिसेप्शन की तैयारी चल रही थी, वहां मातम छा गया। उसके पश्चात उनका अंतिम संस्कार टिलर नदी तट स्थित मुक्तिधाम पर किया गया।
बिजली कंपनी ने जब्त किए मोटर पंप
उन्हेल. ऐसे उपभोक्ता जो आदतन बिजली बिलों का भुगतान नहीं करते उन पर कार्रवाई करते हुए ट्यूबवेल पंप मोटर जब्त किया गया। चंबल पालिया, लेकोड़ा आंजना इत्यादि गांवों में आदतन बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले गैर जिम्मेदार उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गई। रामचंद्र पिता हिंदूजी निवाड़ी चंबल पालिया कृषि बिल बकाया 33354 रुपए, रूगनाथ पिता अनारजी निवासी लेकोड़ा आंजना इत्यादि पर जब्ती व कुर्की की कार्रवाई की गई। प्रभारी अभियंता ने क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि जब सरकार ने किसानों के बिल आधे कर दिए हैं तो किसान बिजली बिल का भुगतान करने में कोताही न बरतें।
संविधान दिवस मनाकर याद किया डॉ. अंबेडकर को
तराना. शहर एवं ब्लॉक कांग्रेस ने कन्या उच्चतर मावि में एक कार्यक्रम कर संविधान दिवस मनाया। संविधान के महत्व एवं शक्तियों की जानकारी उपस्थित बालिकाओं को आठ पृष्ठों में संकलित कर प्रदान की। अतिथियों ने मां सरस्वती व डॉ. अंबेडकर के चरणों में पुष्प अर्पित कर उनका स्मरण किया। प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय यादव बच्चों को भारत के संविधान की जानकारी विस्तृत रूप से दी। कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गजराजसिंह चौहान, विकासखंड शिक्षाधिकारी अशोक गेहलोत, कायथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा, मंडलम अध्यक्ष महेश रावल, संजय रावल, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव शेख यासीन, ब्लॉक कांग्रेस के मीडिया प्रभारी हरजीतसिंह सलूजा, कांग्रेस नेता सैय्यद नियामत अली, सिद्दीक खान ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय यादव ने किया। आभार शेख यासीन ने माना।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो