scriptAfter all, why did the corporator say there is a city road, there is | आखिरकार निगमायुक्त क्यों बोले—शहर की सड़क है, कोई दो देशों की सीमा नहीं | Patrika News

आखिरकार निगमायुक्त क्यों बोले—शहर की सड़क है, कोई दो देशों की सीमा नहीं

locationउज्जैनPublished: Jul 15, 2023 01:59:56 am

Submitted by:

Ashish Sikarwar

दो जोन की सीमा में इंजीनियरों ने उलझाई जयसिंहपुरा की खराब सड़क :

जिम्मेदार इंजीनियर को राहगीरों की परेशानी दिखाते हुए उपयंत्री रावत को निलंबित किया

आखिरकार निगमायुक्त क्यों बोले—शहर की सड़क है, कोई दो देशों की सीमा नहीं
दो जोन की सीमा में इंजीनियरों ने उलझाई जयसिंहपुरा की खराब सड़क :जिम्मेदार इंजीनियर को राहगीरों की परेशानी दिखाते हुए उपयंत्री रावत को निलंबित किया

उज्जैन. महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग जयसिंहपुरा रोड सिर्फ इसलिए खस्ताहाल है क्योंकि निगम इंजीनियरों को यह नहीं पता कि रोड किस जोन में आता है। जोन-6 के इंजीनियर हर्ष जैन इसे जोन-3 का बताकर हाथ खड़े कर रहे हैं तो जोन-3 के उपयंत्री राजेंद्र रावत जैन पर जिम्मेदारी ढोल रहे हैं। आखिरकार निगमायुक्त को बोलना पड़ा कि यह शहर की ही सड़क है, कोई दो देशों के बीच की सीमा नहीं। मामले में रावत को निलंबित कर दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.