उज्जैनPublished: Jul 15, 2023 01:59:56 am
Ashish Sikarwar
दो जोन की सीमा में इंजीनियरों ने उलझाई जयसिंहपुरा की खराब सड़क :
जिम्मेदार इंजीनियर को राहगीरों की परेशानी दिखाते हुए उपयंत्री रावत को निलंबित किया
उज्जैन. महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग जयसिंहपुरा रोड सिर्फ इसलिए खस्ताहाल है क्योंकि निगम इंजीनियरों को यह नहीं पता कि रोड किस जोन में आता है। जोन-6 के इंजीनियर हर्ष जैन इसे जोन-3 का बताकर हाथ खड़े कर रहे हैं तो जोन-3 के उपयंत्री राजेंद्र रावत जैन पर जिम्मेदारी ढोल रहे हैं। आखिरकार निगमायुक्त को बोलना पड़ा कि यह शहर की ही सड़क है, कोई दो देशों के बीच की सीमा नहीं। मामले में रावत को निलंबित कर दिया है।