scriptइस अफसर के आदेश के बाद सड़कों पर उतरा निगम, हटाया ये.. | After order of this officer, the corporationremoved this from street | Patrika News

इस अफसर के आदेश के बाद सड़कों पर उतरा निगम, हटाया ये..

locationउज्जैनPublished: Nov 04, 2019 08:27:37 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

अवैध होर्डिंग्स हटाने सड़क पर उतरा निगम, देवासरोड, कोठी रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों से 600 से अधिक फ्लैक्स-पोस्टर जब्त किए

इस अफसर के आदेश के बाद सड़कों पर उतरा निगम, हटाया ये..

अवैध होर्डिंग्स हटाने सड़क पर उतरा निगम, देवासरोड, कोठी रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों से १५० से अधिक फ्लैक्स-पोस्टर जब्त किए

उज्जैन. अवैध होर्डिंग्स-विज्ञापन को लेकर आखिरकर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्य सचिव के आदेश के बाद भी शहर में अवैैध रूप से होर्र्डिंग्स, पोस्टर और फ्लैक्स लगे हुए थे। इसको लेकर पत्रिका ने सोमवार के अंक में समाचार प्रकाशित किया। इसके बाद हरकत में आए नगर निगम अमले ने कार्रवाई शुरू कर दी। पहले दिन प्रमुख मार्गों सहित विभिन्न चौराहों पर लगे १५० से अधिक अवैध होर्डिंग्स व फ्लैक्स हटाकर जब्त किए गए। इनमें अधिकतर राजनीतिक फ्लैक्स थे।
राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक आयोजनों आदि को लेकर शहर में बड़ी संख्या में अवैध होर्डिंक्स-फ्लैक्स लगे हुए हैं। शासन ने प्रदेशभर में मप्र आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम-२०१७ और मप्र संपत्ति विरुपण अधिनियम-१९९४ के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। निर्देश जारी होने के दो दिन बाद भी शहर में बड़ी संख्या में लगे अवैध होर्डिंग्स को हटाने की कार्रवाई नहीं की गई थी। पत्रिका ने उच्च स्तर से जारी निर्देशों के बावजूद कार्रवाई नहीं होने को लेकर प्रमुखता से मुद्दा उठाया था। इसके बाद सोमवार को निगम की विभिन्न टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए होर्डिंग्स-पोस्टर आदि हटाने की कार्रवाई की। उपयंत्री व रिमूवल गैंग प्रभारी गोपाल बोयत के अनुसार अवैध होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
सड़क से लेकर चौराहे तक ढंक दिए थे
होर्डिंग्स लगाने के नाम पर मनमानी इस कदर थी कि शहर की सभी प्रमुख सड़कों के स्ट्रीट लाइट पोल पर बड़ी संख्या में पोस्टर टांग दिए गए थे। यही नहीं बिना अनुमति गेंट्री गर्डर, मुख्य चौराहे, भवन, संकेतक बोर्ड, उद्यान, रोटरी आदि तक पर फ्लैक्स-होर्डिंग टांग दिए गए हैं। निगम ने कार्रवाई के पहले दिन, देवासरोड, इंदौर रोड, आगररोड, देवासगेट क्षेत्र, चामुंडामाता चौराहा, कोठी महल आदि इलाकों से 600 से अधिक अवैध होर्डिंग्स-बैनर निकाले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो