उज्जैनPublished: Sep 10, 2023 12:41:01 pm
Ashtha Awasthi
Akshay Kumar Net Worth: बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार बीते दिन तडक़े 4 बजे हुई भस्म आरती में शामिल हुए। क्रिकेटर शिखर धवन व परिवार के साथ अक्षय कुमार ने दर्शन किए। उनके बेटे आरव, बहन अलका हीरानंदानी और भांजी सिमर भी साथ थे। अक्षय ने अपना बर्थडे बाबा महाकाल के आंगन में मनाया।
फिल्मों में खिलाड़ी भैया के नाम से प्रसिद्ध अक्षय कुमार ने भस्म आरती दर्शन किए। अक्षय कुमार सोला-धोती पहने नजर आए। पूरे समय वे नंदी जी के समीप बैठकर बाबा को निहारते रहे, कभी आंखें बंद कर ध्यान मुद्रा में बैठे रहे। दर्शन-पूजन के बाद वे एसपी सचिन शर्मा के निवास पर भी गए, जहां दोस्तों के साथ केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया। अक्षय ने अगली फिल्म ’मिशन रानीगंज’ की सफलता के लिए बाबा से प्रार्थना की। क्रिकेटर शिखर धवन भी भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने कहा बाबा ने हमें यहां बुलाया, इसके लिए शुक्रिया करते हैं। हमें यहां आकर बहुत शांति मिली।