scriptएक घंटे की बारिश में यह हाल हो गए कॉलोनी के  | An hour rain water filled in colony | Patrika News
उज्जैन

एक घंटे की बारिश में यह हाल हो गए कॉलोनी के 

शहर में एक घंटे में हुई डेढ़ इंच बारिश, अब तक आठ इंच बारिश

उज्जैनJul 04, 2016 / 12:07 am

नागडा डेस्क

 An hour rain water filled in colony

An hour rain water filled in colony

नागदा. शहर में रविवार को झमाझम बारिश हुई। लगभग 1 घंटे तक तेज बारिश से किसानों व व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। देर शाम तक बंूदाबादी और रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा। शहर में रविवार को बारिश से शहर की कई निचली बस्तियों, व सड़कों में पानी भर गया। जगह-जगह नालियों का पानी सड़कों पर आने से राहगीरों को निकलने में परेशानी हुई। शहर में दिनभर में लगभग डेढ़ इंच बारिश हुई। बारिश से ठंडक मिली। सुबह से आसमान में बादल छाने से उमस बनी हुई थी। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई, लेकिन बारिश ने गरमी से लोगों को राहत दी। 


कई क्षेत्रों पर भराया पानी 
बारिश से शहर के विभिन्न स्थानों पर पानी भर गया। खुले मैदान तालाब में तब्दील हो गए। शासकीय कन्या व बालक उमा विद्यालय, कृष्ण जिनिंग फैक्टी परिसर, बस स्टैंड पर पानी ही पानी था। इसके अलावा एमजी रोड, थाना चौराहा, जवाहर मार्ग, सिंधी कॉलोनी, शेषशायी चौक, डॉ शर्मा की गली, बस स्टैंड, इंदू कॉलोनी, पाड़ल्या रोड, शीतला माता चौराहा, भेरु चौक, गुलाब बाई कॉलोनी चौराहा, बिरलाग्राम चौराहा, सी- ब्लॉक टॉपरी क्षेत्र, दुर्गापूरा, गवर्नमेंट कॉलोनी आदि स्थानों पर पानी भर गया। 

patrika
पिछले साल की तुलना में ज्यादा
जानकारी के मुताबिक शहर में अभी तक सीजन में रविवार शाम तक लगभग साढे आठ इंच से अधिक व दिनभर में लगभग डेढ़ इंच बारिश हो चुकी है। जबकि गत वर्ष 03 जुलाई तक 4 इंच ही बारिश दर्ज की गई थी। बारिश से किसान खुश हैं क्योंकि जिन किसानों ने सोयाबीन बो दिया है उन्हें इससे फायदा होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो