scriptनाराज पति ने फेसबुक पर पत्नी के डाले ऐसे फोटो…हो गई बदनाम | Angry husband took such photos of his wife on Facebook ... | Patrika News

नाराज पति ने फेसबुक पर पत्नी के डाले ऐसे फोटो…हो गई बदनाम

locationउज्जैनPublished: Oct 14, 2019 09:25:19 pm

पत्नी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और करने लगा आपत्तिजनक पोस्ट, दहेज प्रताडऩा के केस के चलते सास को भी निशाना बनाया
 

cyber crime,cyber police station,ujjain crime news,ujjain hindi nwes,

पत्नी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और करने लगा आपत्तिजनक पोस्ट, दहेज प्रताडऩा के केस के चलते सास को भी निशाना बना

उज्जैन. पत्नी ने दहेज प्रताडऩा का केस लगाया तो पति ने उसे बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। पत्नी के नाम और उसका फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक अकाउंट खोला और उस पर आपत्तिजनक पोस्ट भी करने लगा। वहीं महिला का फेसबुक अकाउंट देख अन्य लोग भी अश्लील टिप्पणी करने लगी। फर्जी फेसबुक अकाउंट की जानकारी मिलने पर पत्नी ने जब शिकायत की तो उसका पति ही आरोपी निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
राज्य साइबर सेल उज्जैन के निरीक्षक नरेंद्र गोमे ने बताया कि इंदौर के भागीरथपुरा निवासी चेतनम गोठवाल का विवाह वर्ष २०१५ में देवास की एक युवती से हुआ था। शादी के एक वर्ष बाद दोनों में अनबन होने से युवती ने पति और उसके परिवार के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज करा दिया था । वहीं युवती अपने घर आकर रहने लगी थी। इसी से गुस्साए पति चेतनम ने पत्नी से बदला लेने और उसे बदनाम करने की साजिश रची। पत्नी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया। इस पत्नी ही नहीं उसकी मां की भी आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने लगा। फेसबुक अकाउंट पर डलने वाले पोस्ट लोग भी आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगे। युवती ने जब अपने नाम से फर्जी फेसबुक आइडी होने की शिकायत की तो साइबर सेल ने जांच शुरू की। इसमें पाया गया कि चेतनम गोठवाल ने ही पत्नी के नाम पर फर्जी फेसबुक अकांउट खोला है। साइबर सेल ने उसके आइटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में कायमी करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
सोशल मीडिया का कर रहे दुरुपयोग
पति-पत्नी के विवाद में सोशल मीडिया का उपयोग कर उसे बदनाम का परिचलन इन दिनों बढ़ गया है। विशेषकर पति अपनी पत्नी की निजता का फायदा उठा रहे हैं। इसके वे किसी भी स्तर पर जाने को तैयार है। वहीं इन्हें सोशल मीडिया आसान रास्ता मिल गया है। चूंकि यह महिला को अच्छे से जानते हैं, उनके साथ रहे है इसलिए उसके बारे में सब जानते है। यही कारण है कि पत्नी के फोटो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं और फिर उसे बदनामी के लिए छोड़ देते हैं। कई बार तो पति तो सोशल मीडिया पर ऐसी जानकारी सार्वजनिक कर देते हैं कि महिला की इज्जत ही खराब हो जाती है। पुलिस अधिकारी भी बता रहे हैं कि ऐसे मामलों में सामाजिक नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाना बेहद जरुरी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो