scriptएक और सर्जिकल स्ट्राइक लेकिन इस बार दुश्मन दूसरा है | Another surgical strike but this time the enemy is the other | Patrika News

एक और सर्जिकल स्ट्राइक लेकिन इस बार दुश्मन दूसरा है

locationउज्जैनPublished: May 07, 2020 11:05:46 pm

Submitted by:

aashish saxena

जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस, अब उन्हीं में घूसकर होगा संक्रमण पर हमला, कंटेनमेंट एरिया में कोरोना के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का निर्णय, कोरोना संक्रमित मुस्लिम क्षेत्रों में सेवा देने समाज के ही 25 निजी डॉक्टर आगे आए

Another surgical strike but this time the enemy is the other

जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस, अब उन्हीं में घूसकर होगा संक्रमण पर हमला, कंटेनमेंट एरिया में कोरोना के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का निर्णय, कोरोना संक्रमित मुस्लिम क्षेत्रों में सेवा देने समाज के ही 25 निजी डॉक्टर आगे आए

उज्जैन. कोरोना के खिलाफ अब सर्जिकल स्ट्राइक होगी। जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के मरीज हैं उन्हीं में घूसकर प्रशासन की टीम घर-घर सर्वे कर वायरस पीडि़त या आशंकित व्यक्तियों की पहचान करेगी ताकि संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके। टीम में आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, डॉक्टस और महिला एवं बाल विकास के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहेंगे।

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गुरुवार को कलेक्टर आशीषसिंह ने क्षीरसागर कुश्ती एरिना में एकत्रित ढाई सौ से अधिक आशा कार्यकर्ता, शिक्षक, चिकित्सा कर्मी, आंगनवाड़ी, महिला एवं बाल विकास के कर्मचारियों के साथ बैठक की। कलेक्टर ने उन्हें जोश भरते हुए कहा कि वे सर्वे कार्य के दौरान किसी तरह की चिंता ना करें, जहां-जहां जरूरत होगी वहां-वहां वे अपने कलेक्टर को साथ खड़ा पाएंगे। संकट के समय में यदि आप किसी एक व्यक्ति की भी जान बचाते हैं तो यह इससे बड़ा पुण्य कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि कंटेंटमेंट क्षेत्र के ऐसे व्यक्तियों से मिलना जो अंदर ही अंदर डरे हैं ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है, एक कठिन कार्य है लेकिन यह असंभव भी नहीं है । कलेक्टर ने कहा कि ऐसे लोगो से बार-बार मिलेंगे तो परस्पर विश्वास का पुल निर्मित होगा और इसी विश्वास से हम उनको घरों से निकालकर अस्पताल तक पहुंचा पाएंगे, उनकी जान बचा पाएंगे।

मुस्लिम क्षेत्र 25 निजी डॉक्टर नि:शुल्क सेवा देंगे

आशीषसिंह ने कहा, समाज सेवा करने के लिए मुस्लिम व बोहरा समाज के 25 डॉक्टर कंटेन्मेंट क्षेत्र में सर्वेक्षण उपचार के अभियान में शामिल हो रहे हैं। वे घर-घर जाकर सर्वे कार्य में सहायता करेंगे। उन्होंने इन डॉक्टर्स की सराहना करते हुए कहा कि यह वे निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर हैं जो शासन से शुल्क के रूप में एक रुपया भी लेना नहीं चाहते हैं लेकिन समाज के लिए कुछ कर दिखाना चाहते हैं।

सर्वे टीम को मिलेंगे सुरक्षा साधन

कलेक्टर ने सर्वे टीम को आश्वस्त किया कि उनकी हर उचित समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्हें सुरक्षा के लिए मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। शर्त यह है कि बिना कोई बहाना बनाएं वे समर्पण भाव से इस सेवा कार्य में जुट जाए। कलेक्टर ने साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने जानबूझकर कार्य में लापरवाही की या कार्य नहीं किया तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉक्टर सुधीर सोनी ने सभी कार्यकर्ताओं, कर्मचारी, अधिकारियों को बताया कि संक्रमण क्षेत्र में कार्य करने के दौरान किस तरह से कोरोना से स्वयं का बचाव करना है। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस का संक्रमण किस तरह से फैलता है और इसके लक्षण क्या-क्या है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो